ETV Bharat / sports

बेंगलुरू एफसी को हरा मिनर्वा पंजाब ने लगातार चौथी बार जीता जूनियर लीग का खिताब - जूनियर लीग

जूनियर लीग के गए फाइनल मैच में मिनर्वा पंजाब ने बेंगलुरू एफसी को 2-0 से हराकर लगातार चौथी बार जूनियर लीग का खिताब जीत लिया.

मिनर्वा पंजाब
author img

By

Published : May 29, 2019, 9:42 PM IST

कोलकाता: मिनर्वा पंजाब ने बुधवार को कल्याणी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में बेंगलुरू एफसी को 2-0 से मात देकर लगातार चौथी बार जूनियर लीग का खिताब अपने नाम किया.

मिनर्वा के लिए हिमांशू जांगड़ा और माहेसन सिंह ने गोल किए. ये दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए. मिनर्वा की जीत के साथ ही बेंगलुरू का लगातार 12 मैचों से चला आ रहा विजय क्रम भी टूट गया.

बेंगलुरू एफसी
बेंगलुरू एफसी

बेंगलुरू के पास शुरुआत में गोल करने का मौका आया था, लेकिन मिनर्वा ने उसे सफल नहीं होने दिया. मिनर्वा ने काउंटर अटैक कर गोल करने की कोशिश की लेकिन वो भी सफल नहीं हो सकी. पहले हाफ का अंत 0-0 के स्कोर के साथ हुआ.

दूसरे हाफ की शुरुआत के कुछ देर बाद ही जांगड़ा ने गोल कर मिनर्वा को एक गोल से आगे कर दिया. ये गोल 48वें मिनट में आया.

मिनर्वा पंजाब
मिनर्वा पंजाब

65वें मिनट में मिनर्वा ने अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया. माहेसन का रिबाउंड पर किया गया हेडर बेंगलुरू के कीपर द्वारा ब्लॉक किया गया था, लेकिन माहेसन सर्तक थे और उन्होंने रिबाउंड पर गोल कर दिया.

कोलकाता: मिनर्वा पंजाब ने बुधवार को कल्याणी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में बेंगलुरू एफसी को 2-0 से मात देकर लगातार चौथी बार जूनियर लीग का खिताब अपने नाम किया.

मिनर्वा के लिए हिमांशू जांगड़ा और माहेसन सिंह ने गोल किए. ये दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए. मिनर्वा की जीत के साथ ही बेंगलुरू का लगातार 12 मैचों से चला आ रहा विजय क्रम भी टूट गया.

बेंगलुरू एफसी
बेंगलुरू एफसी

बेंगलुरू के पास शुरुआत में गोल करने का मौका आया था, लेकिन मिनर्वा ने उसे सफल नहीं होने दिया. मिनर्वा ने काउंटर अटैक कर गोल करने की कोशिश की लेकिन वो भी सफल नहीं हो सकी. पहले हाफ का अंत 0-0 के स्कोर के साथ हुआ.

दूसरे हाफ की शुरुआत के कुछ देर बाद ही जांगड़ा ने गोल कर मिनर्वा को एक गोल से आगे कर दिया. ये गोल 48वें मिनट में आया.

मिनर्वा पंजाब
मिनर्वा पंजाब

65वें मिनट में मिनर्वा ने अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया. माहेसन का रिबाउंड पर किया गया हेडर बेंगलुरू के कीपर द्वारा ब्लॉक किया गया था, लेकिन माहेसन सर्तक थे और उन्होंने रिबाउंड पर गोल कर दिया.

Intro:Body:

बेंगलुरू एफसी को हरा मिनर्वा पंजाब ने लगातार चौथी बार जीता जूनियर लीग का खिताब



 



जूनियर लीग के गए फाइनल मैच में मिनर्वा पंजाब ने बेंगलुरू एफसी को 2-0 से हराकर लगातार चौथी बार जूनियर लीग का खिताब जीत लिया.



कोलकाता: मिनर्वा पंजाब ने बुधवार को कल्याणी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में बेंगलुरू एफसी को 2-0 से मात देकर लगातार चौथी बार जूनियर लीग का खिताब अपने नाम किया.



मिनर्वा के लिए हिमांशू जांगड़ा और माहेसन सिंह ने गोल किए. ये दोनों गोल दूसरे हाफ में हुए. मिनर्वा की जीत के साथ ही बेंगलुरू का लगातार 12 मैचों से चला आ रहा विजय क्रम भी टूट गया.



बेंगलुरू के पास शुरुआत में गोल करने का मौका आया था, लेकिन मिनर्वा ने उसे सफल नहीं होने दिया. मिनर्वा ने काउंटर अटैक कर गोल करने की कोशिश की लेकिन वो भी सफल नहीं हो सकी. पहले हाफ का अंत 0-0 के स्कोर के साथ हुआ.



दूसरे हाफ की शुरुआत के कुछ देर बाद ही जांगड़ा ने गोल कर मिनर्वा को एक गोल से आगे कर दिया. ये गोल 48वें मिनट में आया.



65वें मिनट में मिनर्वा ने अपनी बढ़त को दोगुना कर लिया. माहेसन का रिबाउंड पर किया गया हेडर बेंगलुरू के कीपर द्वारा ब्लॉक किया गया था, लेकिन माहेसन सर्तक थे और उन्होंने रिबाउंड पर गोल कर दिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.