मैक्सिको सिटी: वर्ष 1970 और 1980 में फीफा विश्व कप की मेजबानी कर चुकी मैक्सिको के एजटेका स्टेडियम को एक बार फिर से दर्शकों के लिए खोला जाएगा.
कोरोना महामारी के कारण करीब 14 महीने तक यह स्टेडियम बंद पड़ा हुआ था. करीब 88,000 दर्शकों की क्षमता वाला यह स्टेडियम अब 15 और 16 मई को लीगा एमएक्स में क्लब अमेरिका और तिजुआना के बीच होने वाले क्वार्टर फाइनल की मेजबानी करेगा.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्टेडियम की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि यह बहुत खुशी की बात है कि हम पुष्टि करते हैं कि मैक्सिको सिटी की सरकार ने महामारी ट्रैफिक लाइट को बदलकर पीला कर दिया है.
बयान में आगे कहा गया है कि यह परिदृश्य हमें एक बार फिर अपने लीग खेलों के लिए क्लब अमेरिका और क्रूज अजूल के प्रशंसकों को अंदर प्रवेश करने की अनुमति देगा. हम अगले सप्ताह अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे ताकि फिर से खोलने के लिए कदम उठाए जा सकें.
गौरतलब है कि पिछले साल सात मार्च के बाद से ही इस स्टेडियम में फैंस की मनाही है.