ETV Bharat / sports

मेसी ने पीसीआर टेस्ट कराने से किया इनकार, जानिए वजह - फुटबॉलर लियोनेल मेसी

स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना से अलग होने की खबरों के बीच स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने फैसला किया है कि वह प्लान्ड कोरोनावायरस टेस्ट के लिए क्लब के ट्रेनिंग ग्राउंड पर नहीं जाएंगे.

Messi vs Barcelona
Messi vs Barcelona
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 11:14 AM IST

मेड्रिड : लियोनेल मेसी और बार्सिलोना के बाकी टीम का रविवार को कोविड-19 टेस्ट होना था. इसके बाद टीम को अपने नए कोच रोनाल्ड कोएमैन के साथ प्री सीजन के लिए सोमवार को ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौटना था.

Messi vs Barcelona
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी

बार्सिलोना के एक करीबी रेडियो स्टेशन ने खबर दी है कि मेसी ट्रेनिंग मैदान पर नहीं जाएंगे क्योंकि उनका मानना है कि वो 25 अगस्त को ही क्लब को बता चुके हैं कि अब वह क्लब छोड़ना चाहते हैं. वो बिना ट्रांसफर फीस के ही कैम्प नाउ छोड़ सकते हैं.

क्लब का कहना है कि मेसी को 2020 में सीजन के अंत में आमतौर पर 10 जून तक क्लब छोड़ने की अपनी इच्छा के बारे में बताना था और अब उस प्रावधान की मियाद खत्म हो चुकी है. हालांकि दिग्गज स्ट्राइकर के कैम्प का कहना है कि कोरोनावायरस की वजह से प्रतियोगिता स्थगित होने के कारण 14 अगस्त तक बार्सिलोना का सीजन खत्म नहीं हुआ था.

Messi vs Barcelona
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी

मेसी ने 2017 में बार्सिलोना के साथ चार साल का करार किया था और वो 10 जून तक फ्री ट्रांसफर पर क्लब को छोड़ सकते थे. मेसी 10 जून तक क्लब छोड़ने की अपनी इच्छा के बारे में बताना था और अब उस प्रावधान की मियाद खत्म हो चुकी है.

बार्सिलोना मेसी को छोड़ने को तैयार नहीं है और फ्री ट्रांसफर पर तो बिल्कुल भी नहीं. मेसी का करार जून 2021 तक का है, जिसमें 83 करोड़ डॉलर का बिक्री का प्रावधान है. वो दो दशक से क्लब के साथ हैं और क्लब को अब तक तीन दर्जन खिताब दिला चुके हैं.

मेड्रिड : लियोनेल मेसी और बार्सिलोना के बाकी टीम का रविवार को कोविड-19 टेस्ट होना था. इसके बाद टीम को अपने नए कोच रोनाल्ड कोएमैन के साथ प्री सीजन के लिए सोमवार को ट्रेनिंग के लिए मैदान पर लौटना था.

Messi vs Barcelona
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी

बार्सिलोना के एक करीबी रेडियो स्टेशन ने खबर दी है कि मेसी ट्रेनिंग मैदान पर नहीं जाएंगे क्योंकि उनका मानना है कि वो 25 अगस्त को ही क्लब को बता चुके हैं कि अब वह क्लब छोड़ना चाहते हैं. वो बिना ट्रांसफर फीस के ही कैम्प नाउ छोड़ सकते हैं.

क्लब का कहना है कि मेसी को 2020 में सीजन के अंत में आमतौर पर 10 जून तक क्लब छोड़ने की अपनी इच्छा के बारे में बताना था और अब उस प्रावधान की मियाद खत्म हो चुकी है. हालांकि दिग्गज स्ट्राइकर के कैम्प का कहना है कि कोरोनावायरस की वजह से प्रतियोगिता स्थगित होने के कारण 14 अगस्त तक बार्सिलोना का सीजन खत्म नहीं हुआ था.

Messi vs Barcelona
स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी

मेसी ने 2017 में बार्सिलोना के साथ चार साल का करार किया था और वो 10 जून तक फ्री ट्रांसफर पर क्लब को छोड़ सकते थे. मेसी 10 जून तक क्लब छोड़ने की अपनी इच्छा के बारे में बताना था और अब उस प्रावधान की मियाद खत्म हो चुकी है.

बार्सिलोना मेसी को छोड़ने को तैयार नहीं है और फ्री ट्रांसफर पर तो बिल्कुल भी नहीं. मेसी का करार जून 2021 तक का है, जिसमें 83 करोड़ डॉलर का बिक्री का प्रावधान है. वो दो दशक से क्लब के साथ हैं और क्लब को अब तक तीन दर्जन खिताब दिला चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.