बार्सिलोना: ब्राजील के फुल बैक और बार्सिलोना के पूर्व स्टार दानी अल्वेस को लगता है कि लियोनेल मेसी का क्लब की मौजूदा स्थिति से नाराज होना जायज है. बार्सिलोना की टीम ला लीगा खिताब जीतने से चूक गई जब रियल मैड्रिड ने विलारियल को 2-1 से हराकर अपना 34वां ला लीगा खिताब जीत लिया.
बार्सिलोना को इस सीजन में छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा है और फिलहाल वो रियल मैड्रिड से सात अंक पीछे है. ओसासुना से हार के बाद हताश नजर आ रहे मेसी ने कहा था कि 'हम इस पूरे सीजन एक कमजोर टीम रहे हैं.'
आठ सीजन तक बार्सिलोना में बिताने वाले अल्वेस ने कहा,"लियो (मेसी) एक स्वभाविक विजेता हैं. वो हारना पसंद नहीं करते हैं. टीम हारती है, तो वो गुस्सा होते हैं. वो हमेशा जीतना चाहते हैं, बिल्कुल मेरी तरह, वो हमेशा जीतना चाहते हैं."
उन्होंने कहा," वो वही कर रहे हैं, जो वो इतने लंबे समय से करते आ रहे हैं. वो जानते हैं कि कब एक टीम एक चीज देती है और कब दूसरी. इसीलिए वो कहते है कि क्या काम करता है और क्या नहीं क्योंकि वो इस बारे में जानते हैं."
अल्वेस ने कहा,"उन्होंने कई साल बार्सिलोना में बिताए है. उन्हें बहुत चीजों का अनुभव है और वो सही से जानते हैं कि जीतने के लिए टीम को क्या चीज की जरूरत है. मुझे लगता है कि वो समर्थन का अभाव महसूस कर रहे हैं."
33 वर्षीय मेसी 23 गोलों के साथ सर्वाच्च स्कोरर हैं. साथ ही वो 20 असिस्ट के साथ शीर्ष पर हैं जबकि रियल मैड्रिड के करीम बेंजमा उनसे दो गोल पीछे हैं.