ETV Bharat / sports

मेसी के बिना अर्जेटीना ने जर्मनी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका - सर्जी ग्नाब्री

जर्मनी में खेले जा रहे एक दोस्ताना मुकाबले के पहले हाफ में पिछे चल रही अर्जेटीना ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए जर्मनी को 2-2 से ड्रॉ रोक दिया.

Messi
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 11:56 AM IST

बर्लिन: अर्जेटीना ने जर्मनी के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मैच को 2-2 से ड्रॉ करा दिया.

बुधवार को खेले गए मैच में जर्मनी की जीत पक्की लग रही थी लेकिन लुकास अलारियो द्वारा किए गए गोल के बाद मैच के अंतिम क्षणों में गोल कर अर्जेटीना ने मैच को बराबरी पर ला दिया.

मेजबान टीम ने पहला गोल 15वें मिनट में किया. सर्जी ग्नाब्री ने लुकास क्लोस्टरमन की मदद से ये गोल किया. सात मिनट बाद सर्जी के पास पर केई हावट्र्ज ने गोल कर जर्मनी की बढ़त को 2-0 कर दिया.

सर्जी ग्नाब्री
सर्जी ग्नाब्री

पहले हाफ का अंत जर्मनी ने 2-0 के साथ ही किया. पहले हाफ में अर्जेंटीना को मौके तो मिले लेकिन वो उन्हें भुना नहीं पाई.

दूसरे हाफ में भी जर्मनी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 62वें मिनट में मैदान पर आए अलारियो ने चार मिनट बाद अर्जेटीना का खाता खोल दिया.

अर्जेटीना vs जर्मनी
अर्जेटीना vs जर्मनी

यहां से अर्जेटीना ने बेहतर खेल दिखाया. वो लगातार प्रयास कर रही थी और 85वें मिनट में उसकी मेहनत रंग लाई. अलारियो ने गेंद लुकास ओकाकम्पोस को दी जिन्होंने गेंद को नेट में डाल 2-2 से स्कोर बराबर कर दिया.

बर्लिन: अर्जेटीना ने जर्मनी के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मैच को 2-2 से ड्रॉ करा दिया.

बुधवार को खेले गए मैच में जर्मनी की जीत पक्की लग रही थी लेकिन लुकास अलारियो द्वारा किए गए गोल के बाद मैच के अंतिम क्षणों में गोल कर अर्जेटीना ने मैच को बराबरी पर ला दिया.

मेजबान टीम ने पहला गोल 15वें मिनट में किया. सर्जी ग्नाब्री ने लुकास क्लोस्टरमन की मदद से ये गोल किया. सात मिनट बाद सर्जी के पास पर केई हावट्र्ज ने गोल कर जर्मनी की बढ़त को 2-0 कर दिया.

सर्जी ग्नाब्री
सर्जी ग्नाब्री

पहले हाफ का अंत जर्मनी ने 2-0 के साथ ही किया. पहले हाफ में अर्जेंटीना को मौके तो मिले लेकिन वो उन्हें भुना नहीं पाई.

दूसरे हाफ में भी जर्मनी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 62वें मिनट में मैदान पर आए अलारियो ने चार मिनट बाद अर्जेटीना का खाता खोल दिया.

अर्जेटीना vs जर्मनी
अर्जेटीना vs जर्मनी

यहां से अर्जेटीना ने बेहतर खेल दिखाया. वो लगातार प्रयास कर रही थी और 85वें मिनट में उसकी मेहनत रंग लाई. अलारियो ने गेंद लुकास ओकाकम्पोस को दी जिन्होंने गेंद को नेट में डाल 2-2 से स्कोर बराबर कर दिया.

Intro:Body:

मेसी के बिना अर्जेटीना ने जर्मनी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका



 



जर्मनी में खेले जा रहे एक दोस्ताना मुकाबले के पहले हाफ में पिछे चल रही अर्जेटीना ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए जर्मनी को 2-2 से ड्रॉ रोक दिया.

 



बर्लिन: अर्जेटीना ने जर्मनी के खिलाफ खेले गए दोस्ताना मैच में दो गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए मैच को 2-2 से ड्रॉ करा दिया.



बुधवार को खेले गए मैच में जर्मनी की जीत पक्की लग रही थी लेकिन लुकास अलारियो द्वारा किए गए गोल के बाद मैच के अंतिम क्षणों में गोल कर अर्जेटीना ने मैच को बराबरी पर ला दिया.



मेजबान टीम ने पहला गोल 15वें मिनट में किया. सर्जी ग्नाब्री ने लुकास क्लोस्टरमन की मदद से ये गोल किया. सात मिनट बाद सर्जी के पास पर केई हावट्र्ज ने गोल कर जर्मनी की बढ़त को 2-0 कर दिया.



पहले हाफ का अंत जर्मनी ने 2-0 के साथ ही किया. पहले हाफ में अर्जेंटीना को मौके तो मिले लेकिन वो उन्हें भुना नहीं पाई.



दूसरे हाफ में भी जर्मनी ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 62वें मिनट में मैदान पर आए अलारियो ने चार मिनट बाद अर्जेटीना का खाता खोल दिया.



यहां से अर्जेटीना ने बेहतर खेल दिखाया. वो लगातार प्रयास कर रही थी और 85वें मिनट में उसकी मेहनत रंग लाई. अलारियो ने गेंद लुकास ओकाकम्पोस को दी जिन्होंने गेंद को नेट में डाल 2-2 से स्कोर बराबर कर दिया.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.