बार्सीलोना : दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने साथी खिलाड़ी लुइस सुआरेज को टीम से हटाने पर अपनी फ्रेंचाइजी बार्सीलोना की आलोचना की है.
अर्जेंटीना के मेसी ने सुआरेज के साथ फोटो साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर उनकी टीम से विदाई पर दुख और क्लब के खराब बर्ताव पर गुस्सा जताते हुए लिखा, "तुम्हें दूसरी टीम की जर्सी में देखना अजीब होगा और उससे भी ज्यादा अजीब तुम्हारे खिलाफ खेलना होगा."
उन्होंने कहा, "तुम शानदार विदाई के हकदार थे. तुम क्लब के इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हो."
इससे पहले बार्सीलोना ने बुधवार को कहा कि उसने एटलेटिको मैड्रिड से उरूग्वे के स्ट्राइकर सुआरेज को 'ट्रांसफर' करने का करार किया है जो 60 लाख यूरो (70 लाख डालर) राशि का है.
बार्सीलोना के नए कोच रोनल्ड कोएमैन ने कहा था कि सुआरेज की उनकी योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं.
बता दें कि उरुग्वे के करिश्माई फॉरवर्ड लुइस सुआरेज ने एफसी बार्सिलोना का साथ छोड़ दिया है. सुआरेज अब स्पेन के ही एक अन्य अग्रणी क्लब एटलेटिको मैड्रिड के लिए खेलते दिखेंगे. मैड्रिड स्थित क्लब ने सुआरेज के ट्रांसफर की पुष्टि की.
क्लब ने अपने बयान में कहा, "एफसी बार्सिलोना और एटलेटिको मैड्रिड के बीच एक करार हुआ है, जिसके तहत लुइस सुआरेज का ट्रांसफर हो रहा है. इस ट्रांसफर के बदले एटलेटिको एफसी बार्सिलोना को 60 लाख यूरो देगा."
सुआरेज छह साल से एफसी बार्सिलोना के साथ थे. इस दौरान सुआरेज ने क्लब के लिए 283 मैचों में 198 गोल किए और लियोनेल मेसी तथा नेमार के साथ शानदार तिकड़ी बनाई थी, जिससे दूसरे क्लब थर्राते थे.