लंदन: इंग्लैंड ने अगले महीने आइसलैंड और डेनमार्क के खिलाफ होने वाले नेशंस लीग मुकाबलों के लिए डिफेंडर हैरी मैक्गुइर, फिल फोडेन, मेसन ग्रीनवुड और केविन फिलिप्स को राष्ट्रीय फुटबॉल टीम में शामिल किया है.
मैनचेस्टर सिटी के मिडफील्डर फोडेन, मैनचेस्टर युनाइटेड के स्ट्राइकर ग्रीनवुड और लीड्स के मिडफील्डर फिलिप्स को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है.
-
Here is your first #ThreeLions squad of the year! 🙌
— England (@England) August 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Gareth Southgate has named a 24-man squad for next month’s #NationsLeague games against Iceland and Denmark.
">Here is your first #ThreeLions squad of the year! 🙌
— England (@England) August 25, 2020
Gareth Southgate has named a 24-man squad for next month’s #NationsLeague games against Iceland and Denmark.Here is your first #ThreeLions squad of the year! 🙌
— England (@England) August 25, 2020
Gareth Southgate has named a 24-man squad for next month’s #NationsLeague games against Iceland and Denmark.
मैक्गुइर पर मयकोनोस में पुलिस अधिकारी को रिश्वत देने और मारपीट करने का मामला चल रहा है. वो दोषी नहीं पाए गए हैं. हालाकी उनके वकील ने इस बात की जानकारी दी है कि अगर वो दोषी भी पाए जाते हैं तो भी उन्हें जेल नहीं होगी.
मैनचेस्टर युनाइटेड के कप्तान को ग्रीस के आइसलैंड मायकोनोस में उस समय गिरफ्तार किया गया था, जब वो परिवार और दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रहे थे. उन्होंने दो रात पुलिस हिरासत में भी बिताये थे.
उनके अलावा फॉरवर्ड डेनी इंग्स और गोलकीपर डीन हेंडरसन को भी टीम में जगह दी गई है.
हाल में बहामास की यात्रा करने और क्वारंटाइन में रहने के बावजूद टॉटेनहम हॉटस्पर के स्ट्राइकर और इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन को भी टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा जैक ग्रेलीश, फॉरवर्ड रहीम स्टर्लिग और काइल वाकर को भी 24 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है.
नेशंस लीग मुकाबलों में इंग्लैंड को अपना पहला मुकाबला पांच सितंबर आइसलैंड से और फिर इसके तीन दिन बाद कॉपेनहेगन में डेनमार्क से खेलना है.