टूलूज: कीलियन एम्बाप्पे के शानदार गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन ने फ्रेंच लीग-1 मुकाबले में टूलूज क्लब को 1-0 से हरा दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 20 साल के एम्बाप्पे का लीग-1 मैच में यह लगातार सातवां और इस सीजन का 31वां गोल है.
इस मुकाबले में दोनों टीमें पहले हाफ में गोल करने में विफल रही. इसके बाद दूसरे हाफ में भी ऐसा लग रहा था कि मैच गोल रहित ही ड्रॉ होगा.
लेकिन मैच के 74वें मिनट में एम्बाप्पे ने बेहतरीन गोल कर पीएसजी को 1-0 की बढ़त दिला दी. मेहमान टीम ने इस बढ़त को अंत तक कायम रखा और मैच अपने नाम कर लिया.