ETV Bharat / sports

ISL-7 : मॉरिसियो ने ओडिशा को लगातार दूसरी हार से बचाया - ISL 7 NEWS

ISL 7 के 10वें मैच में जमशेदपुर एफसी और ओडिशा एफसी ने 2-2 से ड्रॉ खेला.

जमशेदपुर एफसी VS ओडिशा एफसी
जमशेदपुर एफसी VS ओडिशा एफसी
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 8:22 PM IST

वॉस्को डि गामा (गोवा) : दो गोल से पिछड़ने के बाद डिएगो मॉरिसियो के शानदार दो गोल की बदौलत ओडिशा एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में रविवार को यहां वॉस्को डि गामा के तिलक मैदान पर खेले गए सीजन के 10वें मैच में जमशेदपुर एफसी को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया. जमशेदपुर ने पहले ही हाफ में फॉरवर्ड नेरिजुस वाल्किस के दो गोल के दम पर 2-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में ओडिशा एफसी ने मॉरिसियो के दो गोल के सहारे मुकाबला ड्रॉ करा दिया.

यह भी पढ़ें- अविनाश साबले ने रचा इतिहास, दिल्ली हाफ मैराथन में तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड

दोनों टीमों का इस सीजन में यह पहला ड्रॉ है क्योंकि दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी थी. मैच में दो बदलाव के साथ उतरी जमशेदपुर की किस्मत 11वें मिनट में ही उसके लिए मौका लेकर आया, जब ओडिशा के गौरव बोरा का हैंड पेनाल्टी एरिया में बॉल से टच हो गया और रेफरी ने जमशेदपुर को पेनाल्टी दे दिया.

फॉरवर्ड जेरिजुस वाल्किस ने 12वें मिनट में इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करके जमशेदपुर को 1-0 की बढ़त दिला दी. व्लास्किस का सीजन का यह दूसरा गोल है.

पहला गोल दागने के बाद वाल्किस यहीं नहीं रूके उन्होंने 27वें मिनट में शुभम सारंगी की गलती और ओडिशा की कमजोर डिफेंस का फायदा उठाकर एक और शानदार गोल कर दिया तथा जमशेदपुर को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया.

40वें मिनट में ओडिशा के मार्सिलिन्हो ने मिडफील्ड से एक लंबा शॉट लगाया, लेकिन उनका यह शॉट सीधे गोलकीपर के दस्तानों जा समाया. जमशेदपुर एफसी ने इसके बाद 2-0 की बढ़त को कायम रखते हुए पहले हाफ की समाप्ति की.

दूसरे हाफ में 49वें मिनट में ओडिशा के मिडफील्डर कोले एलेक्जेंडर को येलो कार्ड दिखाया गया. 53वें मिनट में ओडिशा के पास सीजन का पहला गोल करने का बड़ा मौका आया. लेकिन मैनुएल ओनवू द्वारा बॉक्स के अंदर से लगाया गया शॉट वाइड चला गया.

जमशेदपुर एफसी VS ओडिशा एफसी
जमशेदपुर एफसी VS ओडिशा एफसी

सात मिनट बाद ही स्टीवन टेलर के शॉट को जमशेदपुर के गोलकीपर ने शानदार तरीके से सेव कर लिया. 74वें मिनट बाद ही जमशेदपुर के गोलकीपर रेहनेश पराम्बा को रेड कार्ड दिखाया गया. इसके बाद जमेशदपुर को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही मैच को आगे जारी रखना पड़ा. रेहनेश के बाहर जाने से जमशेदपुर ने जैकीचंद सिंह को बाहर करके पवन को अंदर बुलाया.

ओडिशा ने इसका फायदा उस समय उठाया जब उसके ब्राजीलियन फॉरवर्ड डिएगो मॉरिसियो ने 77वें मिनट में गोल करके ओडिशा का खाता खोला. मॉरिसियो ने ओडिशा के सीजन का पहला गोल कार्नर के पास जैकब ट्रेट के असिस्ट पर किया. ओडिशा ने इसके बाद बराबरी का गोल दागने के लिए अपना आक्रमण तेज कर दिया. अंतिम मिनटों में उसके दो खिलाड़ियों को येलो कार्ड मिला.

यह भी पढ़ें- Indian domestic season 2020-21: मुश्ताक अली 20 दिसंबर और रणजी 11 जनवरी से

इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया और ओडिशा वहां एक गोल से पीछे थी. लेकिन मॉरिसियो ने तभी एक और शानदार गोल करके ओडिशा को लगातार दूसरी हार से बचा लिया और जमशेदपुर को सीजन की पहली जीत दर्ज करने से महरूम कर दिया.

वॉस्को डि गामा (गोवा) : दो गोल से पिछड़ने के बाद डिएगो मॉरिसियो के शानदार दो गोल की बदौलत ओडिशा एफसी ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में रविवार को यहां वॉस्को डि गामा के तिलक मैदान पर खेले गए सीजन के 10वें मैच में जमशेदपुर एफसी को 2-2 से ड्रॉ पर रोक दिया. जमशेदपुर ने पहले ही हाफ में फॉरवर्ड नेरिजुस वाल्किस के दो गोल के दम पर 2-0 की बढ़त बना ली थी. लेकिन दूसरे हाफ के अंतिम मिनटों में ओडिशा एफसी ने मॉरिसियो के दो गोल के सहारे मुकाबला ड्रॉ करा दिया.

यह भी पढ़ें- अविनाश साबले ने रचा इतिहास, दिल्ली हाफ मैराथन में तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड

दोनों टीमों का इस सीजन में यह पहला ड्रॉ है क्योंकि दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला हार चुकी थी. मैच में दो बदलाव के साथ उतरी जमशेदपुर की किस्मत 11वें मिनट में ही उसके लिए मौका लेकर आया, जब ओडिशा के गौरव बोरा का हैंड पेनाल्टी एरिया में बॉल से टच हो गया और रेफरी ने जमशेदपुर को पेनाल्टी दे दिया.

फॉरवर्ड जेरिजुस वाल्किस ने 12वें मिनट में इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करके जमशेदपुर को 1-0 की बढ़त दिला दी. व्लास्किस का सीजन का यह दूसरा गोल है.

पहला गोल दागने के बाद वाल्किस यहीं नहीं रूके उन्होंने 27वें मिनट में शुभम सारंगी की गलती और ओडिशा की कमजोर डिफेंस का फायदा उठाकर एक और शानदार गोल कर दिया तथा जमशेदपुर को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया.

40वें मिनट में ओडिशा के मार्सिलिन्हो ने मिडफील्ड से एक लंबा शॉट लगाया, लेकिन उनका यह शॉट सीधे गोलकीपर के दस्तानों जा समाया. जमशेदपुर एफसी ने इसके बाद 2-0 की बढ़त को कायम रखते हुए पहले हाफ की समाप्ति की.

दूसरे हाफ में 49वें मिनट में ओडिशा के मिडफील्डर कोले एलेक्जेंडर को येलो कार्ड दिखाया गया. 53वें मिनट में ओडिशा के पास सीजन का पहला गोल करने का बड़ा मौका आया. लेकिन मैनुएल ओनवू द्वारा बॉक्स के अंदर से लगाया गया शॉट वाइड चला गया.

जमशेदपुर एफसी VS ओडिशा एफसी
जमशेदपुर एफसी VS ओडिशा एफसी

सात मिनट बाद ही स्टीवन टेलर के शॉट को जमशेदपुर के गोलकीपर ने शानदार तरीके से सेव कर लिया. 74वें मिनट बाद ही जमशेदपुर के गोलकीपर रेहनेश पराम्बा को रेड कार्ड दिखाया गया. इसके बाद जमेशदपुर को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही मैच को आगे जारी रखना पड़ा. रेहनेश के बाहर जाने से जमशेदपुर ने जैकीचंद सिंह को बाहर करके पवन को अंदर बुलाया.

ओडिशा ने इसका फायदा उस समय उठाया जब उसके ब्राजीलियन फॉरवर्ड डिएगो मॉरिसियो ने 77वें मिनट में गोल करके ओडिशा का खाता खोला. मॉरिसियो ने ओडिशा के सीजन का पहला गोल कार्नर के पास जैकब ट्रेट के असिस्ट पर किया. ओडिशा ने इसके बाद बराबरी का गोल दागने के लिए अपना आक्रमण तेज कर दिया. अंतिम मिनटों में उसके दो खिलाड़ियों को येलो कार्ड मिला.

यह भी पढ़ें- Indian domestic season 2020-21: मुश्ताक अली 20 दिसंबर और रणजी 11 जनवरी से

इसके बाद मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया और ओडिशा वहां एक गोल से पीछे थी. लेकिन मॉरिसियो ने तभी एक और शानदार गोल करके ओडिशा को लगातार दूसरी हार से बचा लिया और जमशेदपुर को सीजन की पहली जीत दर्ज करने से महरूम कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.