ETV Bharat / sports

मार्सेली ने यूरोपा लीग में जगह बनाने का दावा मजबूत किया - football latest news

मार्सेली की यह पिछले सात मैचों में पांचवीं जीत है जिससे वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. पांचवें स्थान पर पहुंचने से मार्सेली ने यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई करने का दावा भी मजबूत कर दिया है.

Europa League
Europa League
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 11:00 AM IST

पेरिस: दिमित्री पायेट के दो गोल की मदद से मार्सेली ने नए कोच जार्ज सम्पोली की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में रीम्स को 3-1 से हराया.

मार्सेली की यह पिछले सात मैचों में पांचवीं जीत है जिससे वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. वह लेन्स से दो अंक आगे हो गया है. पांचवें स्थान पर पहुंचने से मार्सेली ने यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई करने का दावा भी मजबूत कर दिया है.

पिलिसकोवा को हराकर बार्टी स्टुटगार्ट सेमीफाइनल में

रीम्स के फारवर्ड नथानेल मबाकु ने 38वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई लेकिन पायेट ने 41वें मिनट में अर्कादिज मिलिक के पास पर बराबरी का गोल कर दिया.

मिलिक ने मध्यांतर से ठीक पहले मार्सेली को बढ़त दिला दी. पायेट ने 76वें मिनट में मैच में अपना दूसरा और सत्र का सातवां गोल करके मार्सेली की जीत सुनिश्चित की.

पेरिस: दिमित्री पायेट के दो गोल की मदद से मार्सेली ने नए कोच जार्ज सम्पोली की अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में रीम्स को 3-1 से हराया.

मार्सेली की यह पिछले सात मैचों में पांचवीं जीत है जिससे वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है. वह लेन्स से दो अंक आगे हो गया है. पांचवें स्थान पर पहुंचने से मार्सेली ने यूरोपा लीग के लिए क्वालीफाई करने का दावा भी मजबूत कर दिया है.

पिलिसकोवा को हराकर बार्टी स्टुटगार्ट सेमीफाइनल में

रीम्स के फारवर्ड नथानेल मबाकु ने 38वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलाई लेकिन पायेट ने 41वें मिनट में अर्कादिज मिलिक के पास पर बराबरी का गोल कर दिया.

मिलिक ने मध्यांतर से ठीक पहले मार्सेली को बढ़त दिला दी. पायेट ने 76वें मिनट में मैच में अपना दूसरा और सत्र का सातवां गोल करके मार्सेली की जीत सुनिश्चित की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.