लंदन: अंतिम मिनटों में किए गए तीन गोलों की मदद से मैनचेस्टर युनाइटेड ने यहां खेले गए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में न्यूकैसल युनाइटेड को 4-1 से हरा दिया.
शनिवार रात खेले गए इस मुकाबले में न्यूकैसल की टीम ने मैच के दूसरे मिनट में ही अपना खाता खोल लिया जब मैनचेस्टर युनाइटेड के डिफेंडर ल्यूक शॉ अपने ही पोस्ट में आत्मघाती गोल कर बैठे.
इसके बाद हालांकि मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम ने बेहतरीन वापसी और 23वें मिनट में हैरी मैगुएर के गोल की मदद से स्कोर 1-1 से बराबरी कर दिया. इसके बाद दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक बराबरी पर थी.
-
➕3️⃣#MUFC #NEWMUN @Chevrolet
— Manchester United (@ManUtd) October 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">➕3️⃣#MUFC #NEWMUN @Chevrolet
— Manchester United (@ManUtd) October 17, 2020➕3️⃣#MUFC #NEWMUN @Chevrolet
— Manchester United (@ManUtd) October 17, 2020
हाफ टाइम के बाद 86वें मिनट में ब्रूनो फर्नाडीज, 90वें मिनट में वेन बिसाका और इंजुरी टाइम में मार्कस रशफोर्ड ने गोल करके अपनी टीम को 4-1 की शानदार जीत दिला दी.
इस जीत के बावजूद मैनचेस्टर युनाइटेड की टीम चार मैचों में छह अंकों के साथ 14वें और न्यूकैसल पांच मैचों में सात अंकों के साथ 11वें नंबर पर है.