मैनचेस्टर : मार्कश रैशफर्ड के दो गोल की बदौलत मैनचेस्टर युनाइटेड ने रविवार रात यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 2019-20 सीजन के अपने पहले मैच में चेल्सी को 4-0 से करारी शकस्त दी. चेल्सी के कोच के रूप में ईपीएल में फ्रैंक लैम्पार्ड का ये पहला मैच था, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रैशफर्ड के अलावा इस मुकाबले में एंथोनी मार्शियल और डेनियल जेम्स ने गोल किए. जेम्स युनाइटेड के लिए अपना पहला मैच खेल रहे थे.
मैच की शुरुआत हालांकि, चेल्सी के लिए अच्छी रही. मेहमान ने अधिक बॉल पोजेशन के साथ युनाइटेड पर अटैक किया, लेकिन उसे गोल करने में सफलता नहीं मिली. टैमी अब्राहम और एमरसन पाल्मिएरी के शॉट गोल पोस्ट पर लगकर वापस आ गए.
कर्ट जूमा ने 18वें मिनट में 18 यार्ड बॉक्स में गलती की और युनाइटेड को पेनाल्टी मिली. रैशफर्ड ने गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी. इसके बाद, पहले हाफ में चेल्सी ने अपने खेल को बेहतर किया, लेकिन गोल नहीं कर पाई.
युनाइटेड की टीम यही नहीं रुकी. 81वें मिनट में जेम्स ने क्लब के लिए अपने पहले मैच में ही गोल करके युनाइटेड की जीत सुनिश्चित कर दी.