मुंबई : भारतीय टीम और मुंबई सिटी के लिए गोलकीपिंग करने वाले अमरिंदर ने कहा है कि यह भारतीय फुटबॉल के लिए ऐतिहासिक और गर्व की बात है.
भारतीय फुटबॉल में आया सुधार
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ये बेहतरीन साझेदारी है. ये भारत में फुटबॉल के लिए और जितने भी युवा इस खेल को खेल रहे हैं उनके लिए ये बड़ा पल है. हमने देखा है कि आईएसएल के आने के बाद बीते पांच-छह साल में भारतीय फुटबॉल में कितना सुधार आया है. मुझे विश्वास है कि सिटी फुटबॉल ग्रुप का भारत आना देश में फुटबॉल को और आगे ले जाएगा."
मुंबई सिटी के लिए अच्छा होगा
टीम के कोच जॉर्ज कोस्टा भी इससे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, "मैं इसका हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं. ये मुंबई सिटी के लिए अच्छा होगा और आईएसएल के लिए भी. मुझे लगता है कि वो क्लब के साथ काफी सारी विशेषताएं लेकर आएंगे."
सिटी फुटबॉल ग्रुप ने मुम्बई सिटी एफसी की 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी
मुंबई सिटी एफसी, सिटी फुटबॉल ग्रुप नेटवर्क का दुनिया भर में आठवां क्लब होगा. इस करार के तहत सीएफजी क्लब के पास मुंबई सिटी एफसी की 65 फीसदी साझेदारी होगी जबकि वहीं मौजूदा शेयरधारकों-अभिनेता और फिल्म निर्माता रणबीर कपूर और बिमल पारेख के पास संयुक्त रूप से 35 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी. ये निवेश कुछ फुटबॉल निकायों की मंजूरी के बाद पूरा हो जाएगा.