मेड्रिड: रियल मैड्रिड ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार रात खेले गए स्पेनिश लीग के 10वें दौर के मैच में लेग्नेस को 5-0 से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही रियल की टीम 21 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. शीर्ष पर काबिज एफसी बार्सिलोना के 22 अंक हैं.
इस करारी शिकस्त के बाद लेग्नेस पांच अंकों के साथ 20 टीमों की लीग में आखिरी पायदान पर बनी हुई है.
मैच की शुरुआत से ही रियल की टीम ने दमदार प्रदर्शन किया जो आखिरी मिनट तक कायम रही.
सातवें मिनट में रियल के लिए पहला गोल रोर्डिगो ने दागा. इसके एक मिनट बाद ही रियल अपनी बढ़त को दोगुना करने में कामयाब रही. मिडफील्डर टॉनी क्रूस ने रियल का दूसरा गोल किया.
पहला हाफ समाप्त होने से पहले रियल की टीम मुकाबले का तीसरा गोल करने में भी कामयाब रही. 24वें मिनट में उसे पेनाल्टी मिली और कप्तान सर्जियो रामोस ने गेंद को गोल में डोलने में कोई गलती नहीं की.
मैच का दूसरा हाफ भी पूरी तरह से रियल के नाम रहा.
रियल को 69वें मिनट में एक और पेनाल्टी मिली. इस बार स्ट्राइकर करीम बेंजेमा ने प्रयास किया और बिना कोई गलती करते हुए गोल करने में कामयाब रहे.
लेग्नेस ने वापसी की कोशिश की, लेकिन वो एक गोल भी नहीं कर पाई. इंजुरी टाइम (91वें मिनट) में मैच का आखिरी गोल रियल के स्ट्राइकर लूका योविक ने किया.
क्लब के लिए योविक का ये पहला गोल है. वो इस सीजन की शुरुआत से पहले रियल में शामिल हुए थे.