ETV Bharat / sports

लिवरपूल को प्रतिमा के साथ क्लॉप का सम्मान करना चाहिए: जेरार्ड - latest news on liverpool

एथलेटिक ने जेरार्ड के हवाले से लिखा, "जर्गेन को जानते हुए भी वह उस ब्रैकेट में नहीं रखना चाहेंगे. मुझे पता है कि वह जैसे भी हैं, बहुत ही विनम्र और सम्मानित है. जब आप उनके काम को देखते हैं, जोकि उन्होंने किया है तो ये सुनिश्चित करें कि वो उन प्रतिष्ठित प्रबंधकों के समान हैं."

liverpool
liverpool
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 11:18 PM IST

लंदन: इंग्लैंड और लिवरपूल के पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड का मानना है कि खिताबी सूखे को समाप्त करने के बाद लिवरपूल क्लब को एनफील्ड स्टेडियम के बाहर अपने मौजूदा कोच जर्गेन क्लॉप के सम्मान में उनकी एक प्रतिमा बनानी चाहिए.

रेड्स के नाम से मशहूर लिवरपूल की टीम 30 वर्षो में पहली बार लीग का खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे चल रही है.

jurgen klopp
जर्गेन क्लॉप
लिवरपूल की टीम इस समय अंकतालिका में सबसे आगे चल रही है और वो दूसरे नंबर पर मौजूद चैंपियन मैनचेस्टर यूनाइटेड से 25 अंक आगे है. लीग के 17 जून से शुरू होने के बाद लिवरपूल की टीम पहले कुछ सप्ताह में ही खिताब जीत सकती है.एथलेटिक ने जेरार्ड के हवाले से लिखा, "जर्गेन को जानते हुए भी वह उस ब्रैकेट में नहीं रखना चाहेंगे. मुझे पता है कि वह जैसे भी हैं, बहुत ही विनम्र और सम्मानित है. जब आप उनके काम को देखते हैं, जोकि उन्होंने किया है तो ये सुनिश्चित करें कि वो उन प्रतिष्ठित प्रबंधकों के समान हैं."क्लॉप 2005 में उस समय लिवरपूल में आए थे जब क्लब इंग्लैंड में टॉप चार में आने के लिए संघर्ष कर रही थी. उसके बाद से उन्होंने लिवरपूल को यूईएएफए चैंपियंस बनाया है.जेरार्ड ने कहा, " मेरे लिए, जर्गेन जैसे किसी को अब पुरस्कृत किया जाना चाहिए. ऐसा लगता है कि फुटबॉल में हम अक्सर उस समय का इंतजार करते हैं जब लोग अपनी उपलब्धियों को पूरी तरह से पहचानने से पहले बड़े हो जाते हैं. लेकिन मुझे पता है कि लिवरपूल के मालिक ऐसा नहीं होने देंगे. जब जर्गेन लीग जीतने के करीब हैं तो उन्हें पहले से ही उनकी प्रतिमा बनाने पर काम शुरू कर देना चाहिए."

लंदन: इंग्लैंड और लिवरपूल के पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड का मानना है कि खिताबी सूखे को समाप्त करने के बाद लिवरपूल क्लब को एनफील्ड स्टेडियम के बाहर अपने मौजूदा कोच जर्गेन क्लॉप के सम्मान में उनकी एक प्रतिमा बनानी चाहिए.

रेड्स के नाम से मशहूर लिवरपूल की टीम 30 वर्षो में पहली बार लीग का खिताब जीतने की दौड़ में सबसे आगे चल रही है.

jurgen klopp
जर्गेन क्लॉप
लिवरपूल की टीम इस समय अंकतालिका में सबसे आगे चल रही है और वो दूसरे नंबर पर मौजूद चैंपियन मैनचेस्टर यूनाइटेड से 25 अंक आगे है. लीग के 17 जून से शुरू होने के बाद लिवरपूल की टीम पहले कुछ सप्ताह में ही खिताब जीत सकती है.एथलेटिक ने जेरार्ड के हवाले से लिखा, "जर्गेन को जानते हुए भी वह उस ब्रैकेट में नहीं रखना चाहेंगे. मुझे पता है कि वह जैसे भी हैं, बहुत ही विनम्र और सम्मानित है. जब आप उनके काम को देखते हैं, जोकि उन्होंने किया है तो ये सुनिश्चित करें कि वो उन प्रतिष्ठित प्रबंधकों के समान हैं."क्लॉप 2005 में उस समय लिवरपूल में आए थे जब क्लब इंग्लैंड में टॉप चार में आने के लिए संघर्ष कर रही थी. उसके बाद से उन्होंने लिवरपूल को यूईएएफए चैंपियंस बनाया है.जेरार्ड ने कहा, " मेरे लिए, जर्गेन जैसे किसी को अब पुरस्कृत किया जाना चाहिए. ऐसा लगता है कि फुटबॉल में हम अक्सर उस समय का इंतजार करते हैं जब लोग अपनी उपलब्धियों को पूरी तरह से पहचानने से पहले बड़े हो जाते हैं. लेकिन मुझे पता है कि लिवरपूल के मालिक ऐसा नहीं होने देंगे. जब जर्गेन लीग जीतने के करीब हैं तो उन्हें पहले से ही उनकी प्रतिमा बनाने पर काम शुरू कर देना चाहिए."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.