ETV Bharat / sports

आर्सेनल से हारा लिवरपूल, मैनचेस्टर सिटी का रिकॉर्ड तोड़ने से चूका

लिवरपूल इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) ट्रॉफी पहले ही अपने नाम पर सुनिश्चित कर चुका है लेकिन बुधवार को यहां आर्सेनल के हाथों 2-1 से हार से उसका मैनचेस्टर सिटी का एक सत्र में सर्वाधिक अंक हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम करने का सपना टूट गया.

Liverpool vs Arsenal
Liverpool vs Arsenal
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 11:36 AM IST

लंदन : लिवरपूल 30 साल में पहली बार अपने नाम पर खिताब पक्का कर चुका था लेकिन उसकी निगाह मैनचेस्टर सिटी के 100 अंक के रिकॉर्ड तक पहुंचने या उससे आगे निकलने पर लगी थी लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर पाएगा.

सैडियो माने ने 20वें मिनट में गोल करके लिवरपूल को बढ़त दिलाई लेकिन आर्सेनल के अलेक्सांद्र लकाजेटे ने 32वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया. इसके 12 मिनट बाद रीस नेल्सन ने दूसरा गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ.

लिवरपूल के कोच जर्गेन क्लॉप ने कहा, ''हम सभी इंसान है. मैं इतनी सकारात्मक चीजों में से कोई नकारात्मक चीज नहीं निकाल सकता. हम सत्र में काफी पहले चैंपियन बन गये थे. हमारे खिलाड़ियों ने इस सत्र में बेजोड़ प्रदर्शन किया और उनसे ये उपलब्धि कोई छीन नहीं सकता.''

लिवरपूल अपने पिछले दो मैचों में केवल एक अंक हासिल कर पाया. उसे बर्नले ने भी 1-1 से बराबरी पर रोका था. आर्सनल के हाथों हार उसकी इस सत्र में केवल तीसरी पराजय है. उसके अब 93 अंक हैं और बाकी बचे दो मैचों में जीत दर्ज करने पर भी वो 99 अंक तक ही पहुंच सकता है.

लंदन : लिवरपूल 30 साल में पहली बार अपने नाम पर खिताब पक्का कर चुका था लेकिन उसकी निगाह मैनचेस्टर सिटी के 100 अंक के रिकॉर्ड तक पहुंचने या उससे आगे निकलने पर लगी थी लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर पाएगा.

सैडियो माने ने 20वें मिनट में गोल करके लिवरपूल को बढ़त दिलाई लेकिन आर्सेनल के अलेक्सांद्र लकाजेटे ने 32वें मिनट में बराबरी का गोल दाग दिया. इसके 12 मिनट बाद रीस नेल्सन ने दूसरा गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ.

लिवरपूल के कोच जर्गेन क्लॉप ने कहा, ''हम सभी इंसान है. मैं इतनी सकारात्मक चीजों में से कोई नकारात्मक चीज नहीं निकाल सकता. हम सत्र में काफी पहले चैंपियन बन गये थे. हमारे खिलाड़ियों ने इस सत्र में बेजोड़ प्रदर्शन किया और उनसे ये उपलब्धि कोई छीन नहीं सकता.''

लिवरपूल अपने पिछले दो मैचों में केवल एक अंक हासिल कर पाया. उसे बर्नले ने भी 1-1 से बराबरी पर रोका था. आर्सनल के हाथों हार उसकी इस सत्र में केवल तीसरी पराजय है. उसके अब 93 अंक हैं और बाकी बचे दो मैचों में जीत दर्ज करने पर भी वो 99 अंक तक ही पहुंच सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.