ETV Bharat / sports

लिवरपूल के कप्तान हेंडरसन चोट के कारण 10 सप्ताह के लिए बाहर - Poland

एवरटन के खिलाफ मैच के दौरान लगी चोट के कारण लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन की सर्जरी हुई है और वह इंग्लैंड के लिए तीन विश्व कप क्वालीफायर्स नहीं खेल पाएंगे.

हेंडरसन
हेंडरसन
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 5:37 PM IST

लंदन: फुटबॉल क्लब लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन चोटिल होने के कारण 10 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. 30 वर्षीय इंग्लैंड के मिडफील्डर हेंडरसन को गत 20 फरवरी को हुए एवरटन के खिलाफ मैच के दौरान पहले हॉफ में चोट लग गई थी.

हेंडरसन की सर्जरी हुई है और वह इंग्लैंड के लिए तीन विश्व कप क्वालीफायर्स नहीं खेल पाएंगे. क्लब ने बयान जारी कर हालांकि हेंडरसन के वापसी का कोई समय नहीं बताया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह आठ से 10 सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे.

यूरोपा लीग के अंतिम-16 दौर में पहुंचे ग्रानाडा और विलारियल

  • Obviously gutted to have picked up an injury but will do everything I can to support the team while working on my rehab. https://t.co/UG3V89tsV1

    — Jordan Henderson (@JHenderson) February 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लिवरपूल ने क्लब की वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा, "हेंडरसन की वापसी का कोई समय तय नहीं है. हालांकि वह फिलहाल कुछ दिन मैदान से बाहर रहेंगे."

हेंडरसन कम से कम लिवरपूल के लिए पांच मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा वह इंग्लैंड के लिए मार्च में सैन मारिनो, अल्बेनिया और पोलैंड के खिलाफ होने वाले क्वालीफाइंग गेम्स में भी उपलब्ध नहीं होंगे.

लंदन: फुटबॉल क्लब लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हेंडरसन चोटिल होने के कारण 10 सप्ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. 30 वर्षीय इंग्लैंड के मिडफील्डर हेंडरसन को गत 20 फरवरी को हुए एवरटन के खिलाफ मैच के दौरान पहले हॉफ में चोट लग गई थी.

हेंडरसन की सर्जरी हुई है और वह इंग्लैंड के लिए तीन विश्व कप क्वालीफायर्स नहीं खेल पाएंगे. क्लब ने बयान जारी कर हालांकि हेंडरसन के वापसी का कोई समय नहीं बताया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, वह आठ से 10 सप्ताह तक मैदान से बाहर रहेंगे.

यूरोपा लीग के अंतिम-16 दौर में पहुंचे ग्रानाडा और विलारियल

  • Obviously gutted to have picked up an injury but will do everything I can to support the team while working on my rehab. https://t.co/UG3V89tsV1

    — Jordan Henderson (@JHenderson) February 26, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लिवरपूल ने क्लब की वेबसाइट पर बयान जारी कर कहा, "हेंडरसन की वापसी का कोई समय तय नहीं है. हालांकि वह फिलहाल कुछ दिन मैदान से बाहर रहेंगे."

हेंडरसन कम से कम लिवरपूल के लिए पांच मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा वह इंग्लैंड के लिए मार्च में सैन मारिनो, अल्बेनिया और पोलैंड के खिलाफ होने वाले क्वालीफाइंग गेम्स में भी उपलब्ध नहीं होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.