लीवरपूल: लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में रविवार को लीसेस्टर को 3-0 से हराकर इस शीर्ष फुटबॉल लीग के लगातार 64 मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड बनाया.
डियोगओ योटा भी लिवरपूल की ओर से खेलते हुए प्रीमियर लीग के अपने पहले चार घरेलू मैचों में गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने.
-
BOSS TEAM PERFORMANCE! 👊
— Liverpool FC (@LFC) November 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
UP THE REDS 🔴
">BOSS TEAM PERFORMANCE! 👊
— Liverpool FC (@LFC) November 22, 2020
UP THE REDS 🔴BOSS TEAM PERFORMANCE! 👊
— Liverpool FC (@LFC) November 22, 2020
UP THE REDS 🔴
योटा ने हैडर पर गोल दागा जबकि रॉबर्टो फिरमिनो ने भी लिवरपूल की ओर से एक गोल किया. टीम के खाते में एक अन्य गोल तब जुड़ा जब जॉनी इवान्स ने पहले हाफ में आत्मघाती गोल किया.
युर्गेन क्लोप की टीम अपने घरेलू मैदान एनफील्ड पर अप्रैल 2017 से अजेय है. मौजूदा टीम ने 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत में खेलने वाली टीम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. लीसेस्टर ने ही 1981 में पिछली टीम के अजेय अभियान को रोका था.