ETV Bharat / sports

EPL: लिवरपूल ने प्रीमियर लीग में लीसेस्टर को हराया - Jurgen Klopp

प्रीमियर लीग के मुकाबले में लिवरपूल के लिए जॉनी इवान्स (21' OG), रॉबर्टो फिरमिनो(41') और डियोगओ योटा (86') ने गोलकर अपनी टीम को एकतरफा जीत दिलाई.

लिवरपूल
लिवरपूल
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 3:39 PM IST

लीवरपूल: लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में रविवार को लीसेस्टर को 3-0 से हराकर इस शीर्ष फुटबॉल लीग के लगातार 64 मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड बनाया.

डियोगओ योटा भी लिवरपूल की ओर से खेलते हुए प्रीमियर लीग के अपने पहले चार घरेलू मैचों में गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने.

  • BOSS TEAM PERFORMANCE! 👊

    UP THE REDS 🔴

    — Liverpool FC (@LFC) November 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

योटा ने हैडर पर गोल दागा जबकि रॉबर्टो फिरमिनो ने भी लिवरपूल की ओर से एक गोल किया. टीम के खाते में एक अन्य गोल तब जुड़ा जब जॉनी इवान्स ने पहले हाफ में आत्मघाती गोल किया.

युर्गेन क्लोप की टीम अपने घरेलू मैदान एनफील्ड पर अप्रैल 2017 से अजेय है. मौजूदा टीम ने 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत में खेलने वाली टीम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. लीसेस्टर ने ही 1981 में पिछली टीम के अजेय अभियान को रोका था.

लीवरपूल: लिवरपूल ने इंग्लिश प्रीमियर लीग में रविवार को लीसेस्टर को 3-0 से हराकर इस शीर्ष फुटबॉल लीग के लगातार 64 मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड बनाया.

डियोगओ योटा भी लिवरपूल की ओर से खेलते हुए प्रीमियर लीग के अपने पहले चार घरेलू मैचों में गोल दागने वाले पहले खिलाड़ी बने.

  • BOSS TEAM PERFORMANCE! 👊

    UP THE REDS 🔴

    — Liverpool FC (@LFC) November 22, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

योटा ने हैडर पर गोल दागा जबकि रॉबर्टो फिरमिनो ने भी लिवरपूल की ओर से एक गोल किया. टीम के खाते में एक अन्य गोल तब जुड़ा जब जॉनी इवान्स ने पहले हाफ में आत्मघाती गोल किया.

युर्गेन क्लोप की टीम अपने घरेलू मैदान एनफील्ड पर अप्रैल 2017 से अजेय है. मौजूदा टीम ने 1970 के दशक के अंत और 1980 के दशक की शुरुआत में खेलने वाली टीम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. लीसेस्टर ने ही 1981 में पिछली टीम के अजेय अभियान को रोका था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.