बार्सिलोना: स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के कप्तान लियोनेल मेसी अपनी टीम के साथ केम्पा नाओ पर अभ्यास पर लौट आए हैं. वहीं टीम के एक और स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज भी अपनी घुटनों की सर्जरी से ठीक होकर मैदान पर लौटे आए.
मेसी को पैर में चोट के कारण कुछ देर इंडोर अभ्यास करना पड़ा था. पहले ऐसी खबरें थी कि यह लंबी चोट है लेकिन फिर बार्सिलोना ने इसे खारिज कर दिया.
स्पेनिश चैम्पियन ने एक बयान में कहा था, "बर्सिलोना के कप्तान मेसी को मामूली चोट आई थी और वह अकेले अभ्यास कर रहे थे. बार्सिलोना के मैच में लौटने से आठ दिन पहले वह जोखिम से बचने के लिए एक्सरसाइज कर रहे हैं. वह कुछ दिनों के समय में टीम के साथ दोबारा लौट आएंगे."
क्लब ने बयान में कहा था कि मेसी की दायीं जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है.
बयान के मुताबिक, "कल से (शनिवार) खिलाड़ी दोबारा ट्रेनिंग करेंगे. यह सीजन कैम्प नाओ पर दोबारा शुरू होगा और टीम के मैनेजर सेटिएन अपनी टीम के खिलाड़ियों को फुटबॉल की वापसी के लिए तैयार कर रहे हैं, हालांकी मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे."
कोविड-19 के कारण स्पेनिश लीग मार्च से बंद है और अब वापस लौटने को तैयार है. बार्सिलोना इसके बाद अपना पहला मैच खेलने लिए 13 जून को मालोर्का जाएगा. मेसी ने बुधवार को भी अलग अभ्यास किया था. उन्होंने और पूरी टीम ने गुरुवार के दिन विश्राम किया.
बार्सिलोना लीग में इस समय 28 मैचों में 58 अंकों के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है.
बता दें कि मेसी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण सत्र के शुरू में लगभग दो महीने तक नहीं खेल पाए थे. उन्होंने अभी लीग में सर्वाधिक 19 गोल किए हैं जो रियल मैड्रिड के करीम बेंजमा से पांच गोल अधिक है. मेसी ने इसके अलावा 12 गोल करने में भी मदद की.