लीडस: पैट्रिक बैम्फोर्ड के सीजन के 13वें गोल की मदद से मेजबान लीडस ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के मुकाबले में साउथैम्पटन को 3-0 से हरा दिया.
मंगलवार रात खेले इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा. लेकिन दूसरे हाफ में बैम्फोर्ड ने 47वें, स्टुअर्ट डालास ने 78वें और राफिन्हा ने 84वें मिनट में गोल करके लीडस को शानदार जीत दिला दी.
लगातार दूसरे साल रद हुआ अंडर 19 यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप
-
Back to winning ways for Leeds as they ease past Southampton#LEESOU pic.twitter.com/ifNGII6WLr
— Premier League (@premierleague) February 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Back to winning ways for Leeds as they ease past Southampton#LEESOU pic.twitter.com/ifNGII6WLr
— Premier League (@premierleague) February 23, 2021Back to winning ways for Leeds as they ease past Southampton#LEESOU pic.twitter.com/ifNGII6WLr
— Premier League (@premierleague) February 23, 2021
तीन मैचों में लीडस की यह पहली जीत है. लीडस की टीम इस सीजन में लीग में अब तक 43 गोल कर चुकी है. वहीं, साउथैम्पटन को लीग में पिछले आठ मैचों में सातवीं हार झेलनी पड़ी है. लीडस ने साथ ही फरवरी 2003 के बाद से पहली बार घर में क्लीन शीट हासिल की है.
इस जीत के बाद लीडस 25 मैचों में 35 अंकों के साथ तालिका में 10वें नंबर पर पहुंच गया है, जबकि साउथैम्टपन 25 मैचों में 30 अंकों के साथ 14वें नंबर पर है.