ETV Bharat / sports

लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में चेल्सी ने पहली जीत दर्ज की - चेल्सी

चेल्सी ने नए कोच फ्रैंक लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में सेंट पैट्रिक एथलेटिक को 4-0 से करारी शिकस्त दे पहली जीत दर्ज की.

Chelsea
author img

By

Published : Jul 14, 2019, 2:54 PM IST

डबलिन: चेल्सी ने नए कोच फ्रैंक लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में पहली जीत दर्ज की. प्री-सीजन में तैयारियों के रूप में खेले गए मैच में इंग्लिश क्लब ने सेंट पैट्रिक एथलेटिक को 4-0 से करारी शिकस्त दी. पूर्व खिलाड़ी लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में चेल्सी का ये दूसरा मैच था. मॉरिजियो सारी के इटली के क्लब जुवेंतस से जुड़ने के बाद लैम्पार्ड को क्लब का मुख्य कोच बनाया गया था.

फ्रैंक लैम्पार्ड
फ्रैंक लैम्पार्ड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चेल्सी ने इस मैच में ओलिवर जिरू ने दो जबकि मेसन माउंट और एमरसन पालमिएरी ने एक-एक गोल किया.

मैच की शुरुआत से ही चेल्सी मेजबान टीम पर हावी नजर आई. 14वें मिनट में माउंट ने मैटयो कोवाचिक के पास पर गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

चेल्सी
चेल्सी

पहला हाफ समाप्त होने से पहले चेल्सी को एक और मौका मिला. इस बार गोल लेफ्ट बैक एमरसन पालमिएरी ने दागा.

लैम्पार्ड ने दूसरे हाफ में कुल 11 बदलाव किए. दूसरे हाफ में मेहमान टीम ने दो गोल किए.

मैच के 67वें मिनट में जिरू ने शानदार गोल किया और 88वें मिनट मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए चेल्सी की जीत सुनिश्चित कर दी. पिछले मैच में चेल्सी ने बोहिमियन्स के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था.

डबलिन: चेल्सी ने नए कोच फ्रैंक लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में पहली जीत दर्ज की. प्री-सीजन में तैयारियों के रूप में खेले गए मैच में इंग्लिश क्लब ने सेंट पैट्रिक एथलेटिक को 4-0 से करारी शिकस्त दी. पूर्व खिलाड़ी लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में चेल्सी का ये दूसरा मैच था. मॉरिजियो सारी के इटली के क्लब जुवेंतस से जुड़ने के बाद लैम्पार्ड को क्लब का मुख्य कोच बनाया गया था.

फ्रैंक लैम्पार्ड
फ्रैंक लैम्पार्ड

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चेल्सी ने इस मैच में ओलिवर जिरू ने दो जबकि मेसन माउंट और एमरसन पालमिएरी ने एक-एक गोल किया.

मैच की शुरुआत से ही चेल्सी मेजबान टीम पर हावी नजर आई. 14वें मिनट में माउंट ने मैटयो कोवाचिक के पास पर गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

चेल्सी
चेल्सी

पहला हाफ समाप्त होने से पहले चेल्सी को एक और मौका मिला. इस बार गोल लेफ्ट बैक एमरसन पालमिएरी ने दागा.

लैम्पार्ड ने दूसरे हाफ में कुल 11 बदलाव किए. दूसरे हाफ में मेहमान टीम ने दो गोल किए.

मैच के 67वें मिनट में जिरू ने शानदार गोल किया और 88वें मिनट मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए चेल्सी की जीत सुनिश्चित कर दी. पिछले मैच में चेल्सी ने बोहिमियन्स के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था.

Intro:Body:

डबलिन: चेल्सी ने नए कोच फ्रैंक लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में पहली जीत दर्ज की. प्री-सीजन में तैयारियों के रूप में खेले गए मैच में इंग्लिश क्लब ने सेंट पैट्रिक एथलेटिक को 4-0 से करारी शिकस्त दी. पूर्व खिलाड़ी लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में चेल्सी का ये दूसरा मैच था. मॉरिजियो सारी के इटली के क्लब जुवेंतस से जुड़ने के बाद लैम्पार्ड को क्लब का मुख्य कोच बनाया गया था.



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, चेल्सी ने इस मैच में ओलिवर जिरू ने दो जबकि मेसन माउंट और एमरसन पालमिएरी ने एक-एक गोल किया.



मैच की शुरुआत से ही चेल्सी मेजबान टीम पर हावी नजर आई. 14वें मिनट में माउंट ने मैटयो कोवाचिक के पास पर गोल करते हुए अपनी टीम को बढ़त दिला दी.



पहला हाफ समाप्त होने से पहले चेल्सी को एक और मौका मिला. इस बार गोल लेफ्ट बैक एमरसन पालमिएरी ने दागा.



लैम्पार्ड ने दूसरे हाफ में कुल 11 बदलाव किए. दूसरे हाफ में मेहमान टीम ने दो गोल किए.



मैच के 67वें मिनट में जिरू ने शानदार गोल किया और 88वें मिनट मैच का अपना दूसरा गोल करते हुए चेल्सी की जीत सुनिश्चित कर दी. पिछले मैच में चेल्सी ने बोहिमियन्स के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला था.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.