ETV Bharat / sports

ला लीगा: रीयल मैड्रिड ने जीत से की वापसी, इबार को 3-1 से हराया - इबार

जिदान के कोच रहते हुए रीयल की यह 90वीं जीत है और वह मिगुएल मुनोज (257 जीत) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस जीत से रीयाल मैड्रिड अब बार्सिलोना से दो अंक पीछे रह गया है.

La Liga
La Liga
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 4:05 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 7:58 PM IST

मैड्रिड: रीयल मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा की वापसी पर इबार को 3-1 से हराकर शीर्ष पर चल रहे बार्सिलोना के साथ खिताब की अपनी दावेदारी बनाए रखी.

देखिए वीडियो

इस मैच के दौरान मार्सेलो ने गोल करने के बाद घुटना टेककर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान का समर्थन भी किया. ब्राजीली डिफेंडर ने रीयल की तरफ से 37वें मिनट में तीसरा गोल करने के बाद अपना बायां घुटना नीचे टेका और अपनी दाए हाथ की मुट्ठी बंद करके उसे हवा में लहराया.

अमेरिका में अफ्रीकी मूल के जार्ज फ्लॉयड की एक श्वेत पुलिसकर्मी के हाथों मौत के बाद यह अभियान विश्व भर में जोर पकड़ रहा है. स्पैनिश लीग में कुछ खिलाड़ियों ने खुलकर इस अभियान का समर्थन किया है. वेलेंसिया के खिलाड़ियों ने भी पिछले सप्ताह अभ्यास सत्र से पहले एक घुटना टेककर अभियान का समर्थन किया था.

देखिए वीडियो

रीयाल मैड्रिड की जीत में टोनी क्रूस (चौथे) और सर्जिया रामोस (30वें मिनट) ने भी गोल किए. इबार की तरफ से एकमात्र गोल 60वें मिनट में पेड्रो बिगास ने किया. यह मैच क्लब के ट्रेनिंग सेंटर में खेला गया क्योंकि 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले सेंटियागो बर्नाबेउ स्टेडियम में नवीनीकरण का काम चल रहा है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस छह हजार क्षमता वाले स्टेडियम में भी कोई दर्शक नहीं था. इस स्टेडियम का उपयोग मुख्य रूप से मैड्रिड की ‘बी’ टीम करती है. रीयल के कोच जिनेदिन जिदान का यह टीम के साथ यह 200वां मैच भी था.

उन्होंने बाद में कहा, "यह पूरी तरह से अलग तरह का अनुभव था. आपको इसे अपनाना होगा.' जिदान के कोच रहते हुए रीयाल की यह 90वीं जीत है और वह मिगुएल मुनोज (257 जीत) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस जीत से रीयाल मैड्रिड अब बार्सिलोना से दो अंक पीछे रह गया है. बार्सिलोना ने शनिवार को मालोर्का पर 4-0 की शानदार जीत से वापसी की थी.

रीयल मैड्रिड
मार्सेलो गोल करने के बाद

इबार और मालोर्का दोनों पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। लीग के एक अन्य मैच में एटलेटिको मैड्रिड का संघर्ष जारी रहा. एथलेटिक बिलबाओ ने उसे 1-1 से बराबरी पर रोका. एटेलेटिको का यह लगातार तीसरा ड्रॉ है. इससे उसकी टीम छठे स्थान पर पहुंच गई और इस तरह से वह अभी चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है। एथलेटिक की टीम दसवें स्थान पर है.

मैड्रिड: रीयल मैड्रिड ने स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा की वापसी पर इबार को 3-1 से हराकर शीर्ष पर चल रहे बार्सिलोना के साथ खिताब की अपनी दावेदारी बनाए रखी.

देखिए वीडियो

इस मैच के दौरान मार्सेलो ने गोल करने के बाद घुटना टेककर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान का समर्थन भी किया. ब्राजीली डिफेंडर ने रीयल की तरफ से 37वें मिनट में तीसरा गोल करने के बाद अपना बायां घुटना नीचे टेका और अपनी दाए हाथ की मुट्ठी बंद करके उसे हवा में लहराया.

अमेरिका में अफ्रीकी मूल के जार्ज फ्लॉयड की एक श्वेत पुलिसकर्मी के हाथों मौत के बाद यह अभियान विश्व भर में जोर पकड़ रहा है. स्पैनिश लीग में कुछ खिलाड़ियों ने खुलकर इस अभियान का समर्थन किया है. वेलेंसिया के खिलाड़ियों ने भी पिछले सप्ताह अभ्यास सत्र से पहले एक घुटना टेककर अभियान का समर्थन किया था.

देखिए वीडियो

रीयाल मैड्रिड की जीत में टोनी क्रूस (चौथे) और सर्जिया रामोस (30वें मिनट) ने भी गोल किए. इबार की तरफ से एकमात्र गोल 60वें मिनट में पेड्रो बिगास ने किया. यह मैच क्लब के ट्रेनिंग सेंटर में खेला गया क्योंकि 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाले सेंटियागो बर्नाबेउ स्टेडियम में नवीनीकरण का काम चल रहा है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस छह हजार क्षमता वाले स्टेडियम में भी कोई दर्शक नहीं था. इस स्टेडियम का उपयोग मुख्य रूप से मैड्रिड की ‘बी’ टीम करती है. रीयल के कोच जिनेदिन जिदान का यह टीम के साथ यह 200वां मैच भी था.

उन्होंने बाद में कहा, "यह पूरी तरह से अलग तरह का अनुभव था. आपको इसे अपनाना होगा.' जिदान के कोच रहते हुए रीयाल की यह 90वीं जीत है और वह मिगुएल मुनोज (257 जीत) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस जीत से रीयाल मैड्रिड अब बार्सिलोना से दो अंक पीछे रह गया है. बार्सिलोना ने शनिवार को मालोर्का पर 4-0 की शानदार जीत से वापसी की थी.

रीयल मैड्रिड
मार्सेलो गोल करने के बाद

इबार और मालोर्का दोनों पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा मंडरा रहा है। लीग के एक अन्य मैच में एटलेटिको मैड्रिड का संघर्ष जारी रहा. एथलेटिक बिलबाओ ने उसे 1-1 से बराबरी पर रोका. एटेलेटिको का यह लगातार तीसरा ड्रॉ है. इससे उसकी टीम छठे स्थान पर पहुंच गई और इस तरह से वह अभी चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की दौड़ से बाहर है। एथलेटिक की टीम दसवें स्थान पर है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 7:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.