बार्सिलोना : फर्नांडीज इग्लेसियस (89वें मिनट) के गोल की मदद से कैडिज ने स्पेनिश लीग-ला लीगा में खेले गए मुकाबले में मेजबान बार्सिलोना को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को कैम्प नाउ में खेले गए मुकाबले में बार्सिलोना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी क्लब के लिए अपना 506वां मैच खेलने उतरे. इसके साथ ही मेसी बार्सिलोना के लिए सर्वाधिक मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. मेसी ने दिग्गज जावी हर्नांडेज के बार्सिलोना के लिए 505 मैच खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ा.
मेसी ने 32वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल करके बार्सिलोना को 1-0 की बढ़त दिला थी और टीम ने इस बढ़त को 89वें मिनट तक कायम रखा, लेकिन इसी बीच, कैडिज को पेनाल्टी मिल गई और इग्लेसियस ने बेहतरीन गोल करके टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी.
-
Full Time pic.twitter.com/wysGKjEry9
— FC Barcelona (@FCBarcelona) February 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Full Time pic.twitter.com/wysGKjEry9
— FC Barcelona (@FCBarcelona) February 21, 2021Full Time pic.twitter.com/wysGKjEry9
— FC Barcelona (@FCBarcelona) February 21, 2021
इस ड्रॉ के साथ ही बार्सिलोना का ला लीगा में पिछले सात मैचों से चला आ रहा विजयक्रम भी रूक गया. ड्रॉ खेलने के बाद बार्सिलोना 23 मैचों में 47 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है.
ISL-7 : ब्लास्टर्स से ड्रॉ खेल चेन्नइयन ने किया सीजन का समापन
लीग के अन्य मैचों में रियल सोसिएदाद ने अल्वेस को 4-0 से, ह्यूस्का ने ग्रेनाडा को 3-2 से मात दी जबकि एटलेटिको बिल्बाओ और विलारियल के बीच खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा.