ETV Bharat / sports

ला लीगा : बार्सिलोना ने सेविला पर की बड़ी जीत दर्ज, 4-0 से हराया - मेसी और सुआरेज

कैंप नोउ स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बार्सिलोना ने सेविला को 4-0 से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. मैच काफी हद तक बार्सिलोना की ओर झुका रहा. पहले ही हाफ में बार्सिलोना ने 3-0 से बढ़त हासिल कर ली थी.

barcelona
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 12:47 PM IST

बार्सिलोना : स्पेनिश लीग का दिग्गज क्लब बार्सिलोना ने अपने घर में खेले गए मैच में सेविला को 4-0 से हरा दिया. कैंप नोउ स्टेडियम में खेले गए मैच के पहले हाफ में ही बार्सिलोना ने 3-0 की बढ़त ले ली थी.

एक मीडिया एजेंसी के मुताबिक, इस जीत ने बार्सिलोना को लीग में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. वह रियल मेड्रिड से दो अंक पीछे है.

ये मैच एकतरफा रहा जिसमें सेविला को पहले हाफ में ही सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. उसके पास गोल करने के चौर मौके थे लेकिन चारों बार वह चूक गई. वहीं बार्सिलोना ने हाथ आए मौकों को जाने नहीं दिया.

मेसी और सुआरेज
मेसी और सुआरेज

पहले करीबी मौके पर बार्सिलोना के लिए लुइस सुआरेज ने गोल किया. यह गोल 27वें मिनट में नेल्सन सेमेडो की मदद से हुआ. पांच मिनट बाद अटुोरो विडाल ने बेहतरीन टच से गेंद को गोलपोस्ट में डाल बार्सिलोना के खाते में दूसरा गोल डाल दिया. तीन मिनट बाद डेम्बेले के बेहतरीन प्रयास ने बार्सिलोना को 3-0 से आगे कर दिया.

पहले हाफ का अंत बार्सिलोना ने इसी स्कोर के साथ किया.

दूसरे हाफ में सेविला ने कई कोशिशें की लेकिन सफलता उसके हाथ नहीं लगी. कोच ने कुछ बदलाव भी किए जो गोल करने में असफल रहे.

वहीं बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 78वें मिनट में अपना खाता खोल टीम का स्कोर 4-0 कर दिया.

मैच खत्म होने के करीब था तभी रोनाल्ड अराउजो और डेम्बेले को लाल कार्ड दिए जाने के कारण बार्सिलोना 9 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी.

बार्सिलोना : स्पेनिश लीग का दिग्गज क्लब बार्सिलोना ने अपने घर में खेले गए मैच में सेविला को 4-0 से हरा दिया. कैंप नोउ स्टेडियम में खेले गए मैच के पहले हाफ में ही बार्सिलोना ने 3-0 की बढ़त ले ली थी.

एक मीडिया एजेंसी के मुताबिक, इस जीत ने बार्सिलोना को लीग में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. वह रियल मेड्रिड से दो अंक पीछे है.

ये मैच एकतरफा रहा जिसमें सेविला को पहले हाफ में ही सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. उसके पास गोल करने के चौर मौके थे लेकिन चारों बार वह चूक गई. वहीं बार्सिलोना ने हाथ आए मौकों को जाने नहीं दिया.

मेसी और सुआरेज
मेसी और सुआरेज

पहले करीबी मौके पर बार्सिलोना के लिए लुइस सुआरेज ने गोल किया. यह गोल 27वें मिनट में नेल्सन सेमेडो की मदद से हुआ. पांच मिनट बाद अटुोरो विडाल ने बेहतरीन टच से गेंद को गोलपोस्ट में डाल बार्सिलोना के खाते में दूसरा गोल डाल दिया. तीन मिनट बाद डेम्बेले के बेहतरीन प्रयास ने बार्सिलोना को 3-0 से आगे कर दिया.

पहले हाफ का अंत बार्सिलोना ने इसी स्कोर के साथ किया.

दूसरे हाफ में सेविला ने कई कोशिशें की लेकिन सफलता उसके हाथ नहीं लगी. कोच ने कुछ बदलाव भी किए जो गोल करने में असफल रहे.

वहीं बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 78वें मिनट में अपना खाता खोल टीम का स्कोर 4-0 कर दिया.

मैच खत्म होने के करीब था तभी रोनाल्ड अराउजो और डेम्बेले को लाल कार्ड दिए जाने के कारण बार्सिलोना 9 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी.

Intro:Body:

ला लीगा : बार्सिलोना ने सेविला पर की बड़ी जीत दर्ज,  4-0 से हराया





बार्सिलोना : स्पेनिश लीग का दिग्गज क्लब बार्सिलोना ने अपने घर में खेले गए मैच में सेविला को 4-0 से हरा दिया. कैंप नोउ स्टेडियम में खेले गए मैच के पहले हाफ में ही बार्सिलोना ने 3-0 की बढ़त ले ली थी.



एक मीडिया एजेंसी के मुताबिक, इस जीत ने बार्सिलोना को लीग में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया है. वह रियल मेड्रिड से दो अंक पीछे है.



ये मैच एकतरफा रहा जिसमें सेविला को पहले हाफ में ही सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. उसके पास गोल करने के चौर मौके थे लेकिन चारों बार वह चूक गई. वहीं बार्सिलोना ने हाथ आए मौकों को जाने नहीं दिया.



पहले करीबी मौके पर बार्सिलोना के लिए लुइस सुआरेज ने गोल किया. यह गोल 27वें मिनट में नेल्सन सेमेडो की मदद से हुआ. पांच मिनट बाद अटुोरो विडाल ने बेहतरीन टच से गेंद को गोलपोस्ट में डाल बार्सिलोना के खाते में दूसरा गोल डाल दिया. तीन मिनट बाद डेम्बेले के बेहतरीन प्रयास ने बार्सिलोना को 3-0 से आगे कर दिया. 



पहले हाफ का अंत बार्सिलोना ने इसी स्कोर के साथ किया.



दूसरे हाफ में सेविला ने कई कोशिशें की लेकिन सफलता उसके हाथ नहीं लगी. कोच ने कुछ बदलाव भी किए जो गोल करने में असफल रहे. 



वहीं बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने 78वें मिनट में अपना खाता खोल टीम का स्कोर 4-0 कर दिया.



मैच खत्म होने के करीब था तभी रोनाल्ड अराउजो और डेम्बेले को लाल कार्ड दिए जाने के कारण बार्सिलोना 9 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.