तिरुवनंतपुरम : केरल सरकार ने अर्जेटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी डिएगो माराडोना के निधन पर दो दिन का शोक रखा है. केरल के खेल मंत्री ई.पी. जयाराजन ने कहा कि शोक की शुरुआत गुरुवार सुबह से होगी.
माराडोना का निधन बुधवार को अर्जेंटीना के टाइग्रे में उनके घर में दिल का दौरा पड़ने से हुआ. वह सिर में ब्लड़ क्लॉट की सर्जरी के बाद दो सप्ताह पहले ही अस्पताल से लौटे थे. माराडोना की तीन नवंबर को सर्जरी हुई थी.
केरल के स्पोर्ट्स सेक्टर में दो दिनों का शोक मनाने की घोषणा करने के बाद केरल के खेल मंत्री ई.पी जयराजन ने कहा, "केरल के लाखों फैंस मैराडोना के निधन की खबर पर भरोसा ही नहीं कर पा रहे हैं. उनका जाना दुनियाभर के फुटबॉल फैंस के लिए एक झटका है. ऐसी स्थिति में राज्य के खेल विभाग ने गुरुवार से दो दिनों का शोक मनाने का फैसला किया है."
![Diego Maradona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/freepressjournal_import_2016_06_e-p-jayarajan-kerala-sports-minister1606392301797-88_2611email_1606392313_335.jpg)
फुटबॉल का महान खिलाड़ी केरल से अनजान नहीं था. अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर माराडोना अक्टूबर 2012 में एक निजी कार्यक्रम में दो दिन के लिये केरल आये थे. उन्हें लेकर लोगों में इस कदर दीवानगी थी कि कार्यक्रम से तीन दिन पहले ही स्टेडियम में लोग जुटने शुरू हो गए थे.
इसके अलावा मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने डिएगो माराडोना के निधन पर बुधवार को शोक जताते हुए कहा था कि दुनिया भर में माराडोना के प्रशंसक इस महान खिलाड़ी की कमी को महसूस करेंगे.
वहीं, गोवा सरकार मैराडोना की विशाल प्रतिमा अगले साल की शुरुआत में तटीय इलाके में लगाएगी.
आपको बता दें कि माराडोना तीन बार भारत आए थे. उन्होंने दो बार कोलकाता और एक बार केरल का दौरा किया था.