ETV Bharat / sports

फुटबॉल: केरला ब्लास्टर्स से जुड़ सकते हैं स्काटोरी

एल्को स्काटोरी आईएसएल फुटबॉल क्लब केरला ब्लास्टर्स से जुड़ सकते हैं. ब्लास्टर्स 2019-20 सीजन के लिए स्काटोरी के साथ करार कर सकते हैं.

Kerelablasters
author img

By

Published : May 15, 2019, 11:29 PM IST

नई दिल्ली: नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन में प्लेऑफ में ले जाने वाले कोच एल्को स्काटोरी दो बार के उप-विजेता क्लब केरला ब्लास्टर्स से जुड़ सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्टर्स आगामी 2019-20 सीजन के लिए नीदरलैडंस के स्काटोरी के साथ करार कर सकते हैं.

केरला ब्लास्टर्स
केरला ब्लास्टर्स

स्काटोरी बीते सीजन में पहली बार नार्थईस्ट युनाइटेड के साथ जुड़े थे और टीम को पहली बार अंतिम-4 में ले गए थे. प्लेऑफ में हालांकि इस टीम को अंत में विजेता बनी बेंगलुरू एफसी के हाथों 2-4 के एग्रीगेट स्कोर से मात खानी पड़ी थी.

उनके पास कुछ और भारतीय क्लबों का अनुभव भी है. वह 2012-14 के बीच प्रयाग युनाइटेड के साथ रहे और फिर 2015 में ईस्ट बंगाल में अर्माडो सोलाको का स्थान लिया.

एल्को स्काटोरी
एल्को स्काटोरी

वह जब नार्थईस्ट में जुड़े तो उन्होंने क्लब की काया पलट कर दी और पहली बार टीम को प्लेऑफ में ले गए. उनके आने से पहले नार्थईस्ट ने 2014 में आठवां, 2015 और 2016 में पांचवां, 2017 में 10वें स्थान पर रहते हुए लीग का अंत किया था.

इस सीजन उनकी टीम शुरू से ही खिताब की दावेदार टीमों में शामिल रही. हालांकि चोटों के कारण टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा.

नई दिल्ली: नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन में प्लेऑफ में ले जाने वाले कोच एल्को स्काटोरी दो बार के उप-विजेता क्लब केरला ब्लास्टर्स से जुड़ सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्टर्स आगामी 2019-20 सीजन के लिए नीदरलैडंस के स्काटोरी के साथ करार कर सकते हैं.

केरला ब्लास्टर्स
केरला ब्लास्टर्स

स्काटोरी बीते सीजन में पहली बार नार्थईस्ट युनाइटेड के साथ जुड़े थे और टीम को पहली बार अंतिम-4 में ले गए थे. प्लेऑफ में हालांकि इस टीम को अंत में विजेता बनी बेंगलुरू एफसी के हाथों 2-4 के एग्रीगेट स्कोर से मात खानी पड़ी थी.

उनके पास कुछ और भारतीय क्लबों का अनुभव भी है. वह 2012-14 के बीच प्रयाग युनाइटेड के साथ रहे और फिर 2015 में ईस्ट बंगाल में अर्माडो सोलाको का स्थान लिया.

एल्को स्काटोरी
एल्को स्काटोरी

वह जब नार्थईस्ट में जुड़े तो उन्होंने क्लब की काया पलट कर दी और पहली बार टीम को प्लेऑफ में ले गए. उनके आने से पहले नार्थईस्ट ने 2014 में आठवां, 2015 और 2016 में पांचवां, 2017 में 10वें स्थान पर रहते हुए लीग का अंत किया था.

इस सीजन उनकी टीम शुरू से ही खिताब की दावेदार टीमों में शामिल रही. हालांकि चोटों के कारण टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा.

Intro:Body:

नई दिल्ली: नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी को इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन में प्लेऑफ में ले जाने वाले कोच एल्को स्काटोरी दो बार के उप-विजेता क्लब केरला ब्लास्टर्स से जुड़ सकते हैं.



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ब्लास्टर्स आगामी 2019-20 सीजन के लिए नीदरलैडंस के स्काटोरी के साथ करार कर सकते हैं.



स्काटोरी बीते सीजन में पहली बार नार्थईस्ट युनाइटेड के साथ जुड़े थे और टीम को पहली बार अंतिम-4 में ले गए थे. प्लेऑफ में हालांकि इस टीम को अंत में विजेता बनी बेंगलुरू एफसी के हाथों 2-4 के एग्रीगेट स्कोर से मात खानी पड़ी थी.



उनके पास कुछ और भारतीय क्लबों का अनुभव भी है. वह 2012-14 के बीच प्रयाग युनाइटेड के साथ रहे और फिर 2015 में ईस्ट बंगाल में अर्माडो सोलाको का स्थान लिया.



वह जब नार्थईस्ट में जुड़े तो उन्होंने क्लब की काया पलट कर दी और पहली बार टीम को प्लेऑफ में ले गए. उनके आने से पहले नार्थईस्ट ने 2014 में आठवां, 2015 और 2016 में पांचवां, 2017 में 10वें स्थान पर रहते हुए लीग का अंत किया था.



इस सीजन उनकी टीम शुरू से ही खिताब की दावेदार टीमों में शामिल रही. हालांकि चोटों के कारण टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.