ETV Bharat / sports

इटली लीग : प्यानिक और रोनाल्डो के गोल से जुवेंतस ने 2-0 की जीत दर्ज की

इटली लीग में शनिवार रात हुए मुकाबले में जुवेंतस ने अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मिडफील्डर मिरालेम प्यानिक के गोल के दम पर एस्पाल को 2-0 से हरा दिया.

Juventus
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 3:00 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 11:14 AM IST

मिलान: मौजूदा चैंपियन जुवेंतस ने शनिवार रात इटली लीग के छठे दौर के मैच में एस्पाल को 2-0 से मात दी. चोट के बाद वापसी कर रहे स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस मैच में गोल किया.

इस जीत के बाद जुवेंतस 16 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है.

जुवेंतस पूरे मैच के दौरान मेजबान टीम पर हावी नजर आई और 67 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा.

वीडियो

पहले मिनट से ही मेहमान टीम ने अटैकिंग फुटबॉल खेली. इसका लाभ उसे 45वें मिनट में मिला और मिडफील्डर मिरालेम प्यानिक ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

दूसरे हाफ में भी जुवेंतस ने अपने खेल के स्तर को गिरने नहीं दिया. 78वें मिनट रोनाल्डो ने हेडर के जरिए गोल करके मेहमान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया जो अंत तक कायम रहा.

जुवेंतस vs एस्पाल
जुवेंतस vs एस्पाल

इस सीजन में रोनाल्डो का लीग में ये तीसरा गोल है. वो चोट के कारण मंगलवार को ब्रेसकिया के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेले थे.

इंटर मिलान 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है और छह अक्टूबर को उसका सामना जुवेंतस से होगा.

मिलान: मौजूदा चैंपियन जुवेंतस ने शनिवार रात इटली लीग के छठे दौर के मैच में एस्पाल को 2-0 से मात दी. चोट के बाद वापसी कर रहे स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस मैच में गोल किया.

इस जीत के बाद जुवेंतस 16 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है.

जुवेंतस पूरे मैच के दौरान मेजबान टीम पर हावी नजर आई और 67 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा.

वीडियो

पहले मिनट से ही मेहमान टीम ने अटैकिंग फुटबॉल खेली. इसका लाभ उसे 45वें मिनट में मिला और मिडफील्डर मिरालेम प्यानिक ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

दूसरे हाफ में भी जुवेंतस ने अपने खेल के स्तर को गिरने नहीं दिया. 78वें मिनट रोनाल्डो ने हेडर के जरिए गोल करके मेहमान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया जो अंत तक कायम रहा.

जुवेंतस vs एस्पाल
जुवेंतस vs एस्पाल

इस सीजन में रोनाल्डो का लीग में ये तीसरा गोल है. वो चोट के कारण मंगलवार को ब्रेसकिया के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेले थे.

इंटर मिलान 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है और छह अक्टूबर को उसका सामना जुवेंतस से होगा.

Intro:Body:

इटली लीग : प्यानिक और रोनाल्डो के गोल से जुवेंतस ने 2-0 की जीत दर्ज की



 



इटली लीग में शनिवार रात हुए मुकाबले में जुवेंतस ने अपने स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और मिडफील्डर मिरालेम प्यानिक के गोल के दम पर एस्पाल को 2-0 से हरा दिया.





मिलान: मौजूदा चैंपियन जुवेंतस ने शनिवार रात इटली लीग के छठे दौर के मैच में एस्पाल को 2-0 से मात दी. चोट के बाद वापसी कर रहे स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस मैच में गोल किया.



इस जीत के बाद जुवेंतस 16 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर काबिज है.



जुवेंतस पूरे मैच के दौरान मेजबान टीम पर हावी नजर आई और 67 प्रतिशत बॉल पोजेशन रखा.



पहले मिनट से ही मेहमान टीम ने अटैकिंग फुटबॉल खेली. इसका लाभ उसे 45वें मिनट में मिला और मिडफील्डर मिरालेम प्यानिक ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी.



दूसरे हाफ में भी जुवेंतस ने अपने खेल के स्तर को गिरने नहीं दिया. 78वें मिनट रोनाल्डो ने हेडर के जरिए गोल करके मेहमान टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया जो अंत तक कायम रहा.



इस सीजन में रोनाल्डो का लीग में ये तीसरा गोल है. वो चोट के कारण मंगलवार को ब्रेसकिया के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेले थे.



इंटर मिलान 18 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है और छह अक्टूबर को उसका सामना जुवेंतस से होगा.


Conclusion:
Last Updated : Oct 2, 2019, 11:14 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.