ETV Bharat / sports

फुटबॉल: युवेंट्स ने जीता रिकॉर्ड 14वां कोपा इटालिया खिताब

author img

By

Published : May 20, 2021, 4:51 PM IST

डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, 20वीं बार कोपा इटालिया का फाइनल खेलने उतरी युवेंट्स ने डेजन कुलोवस्की द्वारा 31वें मिनट में किए गए गोल के सहारे 1-0 की बढ़त बना ली. लेकिन अटलांटा ने 10 मिनट बाद ही वापसी करते हुए स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया.

Juventus win record extending 14th Copa Italia title
Juventus win record extending 14th Copa Italia title

रोम: फ्रेडीको चिएज द्वारा किए गए निर्णायक गोल की बदौलत इटली के क्लब युवेंट्स ने अटलांटा को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार कोपा इटालिया का खिताब अपने नाम कर लिया.

डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, 20वीं बार कोपा इटालिया का फाइनल खेलने उतरी युवेंट्स ने डेजन कुलोवस्की द्वारा 31वें मिनट में किए गए गोल के सहारे 1-0 की बढ़त बना ली. लेकिन अटलांटा ने 10 मिनट बाद ही वापसी करते हुए स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया.

अटलांटा के लिए रूसलान मेलिनोवस्की ने बराबरी का गोल दागा.

दोनों टीमें पहले हाफ में 1-1 की बराबरी पर थी. लेकिन मैच के 73वें मिनट में चिएज ने शानदार गोल दागते हुए स्कोर 2-1 से युवेंट्स के पक्ष में कर दिया और टीम ने इसे अंत तक कायम रखते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.

चिएज का इस सीजन में प्रतियोगिता में यह 13वां गोल हैं.

रोम: फ्रेडीको चिएज द्वारा किए गए निर्णायक गोल की बदौलत इटली के क्लब युवेंट्स ने अटलांटा को 2-1 से हराकर रिकॉर्ड 14वीं बार कोपा इटालिया का खिताब अपने नाम कर लिया.

डीपीए की रिपोर्ट के अनुसार, 20वीं बार कोपा इटालिया का फाइनल खेलने उतरी युवेंट्स ने डेजन कुलोवस्की द्वारा 31वें मिनट में किए गए गोल के सहारे 1-0 की बढ़त बना ली. लेकिन अटलांटा ने 10 मिनट बाद ही वापसी करते हुए स्कोर 1-1 से बराबरी पर ला दिया.

अटलांटा के लिए रूसलान मेलिनोवस्की ने बराबरी का गोल दागा.

दोनों टीमें पहले हाफ में 1-1 की बराबरी पर थी. लेकिन मैच के 73वें मिनट में चिएज ने शानदार गोल दागते हुए स्कोर 2-1 से युवेंट्स के पक्ष में कर दिया और टीम ने इसे अंत तक कायम रखते हुए खिताब अपने नाम कर लिया.

चिएज का इस सीजन में प्रतियोगिता में यह 13वां गोल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.