तूरिन: दूसरे हॉफ के तीन मिनट में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के दो गोल से यूवेंटस ने लाजियो को 2-1 से हराकर सिरी ए खिताब की ओर मजबूत कदम बढ़ाए.
रोनाल्डो ने साथ ही सुनिश्चित किया कि टीम को मौजूदा सत्र में तीसरी बार लाजियो के खिलाफ हार का सामना नहीं करना पड़ा
अब जब चार दौर का खेल बाकी है तब यूवेंटस ने दूसरे स्थान पर मौजूद इंटर मिलान पर आठ अंक की बढ़त बना ली है जबकि अटलांटा से नौ और लाजियो से 11 अंक आगे है.
यूवेंटस ने इसके साथ ही दिसंबर में सिरी ए और इंटेलियन सुपर कप में लाजियो के खिलाफ हार का बदला भी चुकता कर लिया.
-
FT | ⏱ | THREE MASSIVE POINTS!!!!!!!! 💪💪💪#JuveLazio #FinoAllaFine #ForzaJuve pic.twitter.com/3KsosvPLR9
— JuventusFC (@juventusfcen) July 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">FT | ⏱ | THREE MASSIVE POINTS!!!!!!!! 💪💪💪#JuveLazio #FinoAllaFine #ForzaJuve pic.twitter.com/3KsosvPLR9
— JuventusFC (@juventusfcen) July 20, 2020FT | ⏱ | THREE MASSIVE POINTS!!!!!!!! 💪💪💪#JuveLazio #FinoAllaFine #ForzaJuve pic.twitter.com/3KsosvPLR9
— JuventusFC (@juventusfcen) July 20, 2020
रोनाल्डो ने वीएआर से हैंडबॉल का पता चलने पर मिली पेनल्टी को गोल में बदला और फिर पाउलो डाइबाला के पास को गोल में बदला. काइरो इमोबाइल ने 83वें मिनट में पेनल्टी पर लाजियो की ओर से एकमात्र गोल दागा.
रोनाल्डो और इमोबाइल 30 गोल के साथ लीग में सर्वाधिक गोल दागने वालों की सूची में शीर्ष पर हैं. इसके साथ ही रोनाल्डो प्रीमियर लीग, स्पेनिश ला लीगा और सिरी ए में कम से कम 50 गोल दागने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने उन्होंने इटली में 51, प्रीमियर लीग में 84 और ला लीगा में 311 गोल दागे हैं.