लंदन: इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) की चैंपियन लिवरपूल के कोच जर्गेन क्लॉप ने कहा है कि एनफील्ड में ट्रॉफी उठाना, उनकी टीम के लिए सबसे खास क्षण है. लिवरपूल ने 30 साल बाद प्रीमियर लीग का खिताब जीता है. वही, उन्होंने चेल्सी के खिलाफ हुए मैच के बाद ट्रॉफी उठाई. क्लब के दिग्गज केनी डाग्लिश, लिवरपूल के कप्तान जॉर्डन हैंडरसन को प्रीमियर लीग की ट्रॉफी सौंपी.
क्लॉप ने एक मीडिया हाउस से कहा, "मैंने लड़कों से पहले ही कह दिया है कि इस सप्ताह उन्हें दो चीजों की तैयारी करनी होगी. चेल्सी के खिलाफ मैच की तैयारी करें, जिसे हम प्रशिक्षण में करेंगे और हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि ऐसा होने पर हम वास्तव में सही चीज महसूस करें."
उन्होंने कहा, "हम इसे संजोएंगे. इस क्षण में, हमें एक सेकंड के लिए रुकना है, इसे देखना है, वास्तव में इसके बारे में खुश रहना है. पूरे विश्व में अपने प्रशंसकों के साथ दिल और दिमाग में इसका आनंद लें और इसे हमारे जीवन के अब तक के सबसे खास क्षण बनाएं."
क्लॉप ने कहा, " यहां चैंपियन होना सबसे खास चीज है जिसकी आप कल्पना कर सकते हैं. हम सभी को इसे अपने अंदर एक खास क्षण बनाना होगा और इसे हमेशा अंदर रखना होगा."
बता दें कि चेल्सी के खिलाफ आखिरी घरेलू मैच खेलने के बाद लिवरपूल ने एनफील्ड में पहली बार प्रीमियर लीग ट्रॉफी उठाई.
लिवरपूल ने सात गेम रहते इस साल की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया था. चोटिल कप्तान जॉर्डन हेंडरसन 'द कोप' पर ट्रॉफी उठाने से पहले क्लब के दिग्गज केनी डगलिश खिलाड़ियों को पदक दिए.
चेल्सी ने जैसे ही मैनचेस्टर सिटी को 2-1 से हराया लिवरपूल का 30 साल से चला आ रहा खिताबी सूखा खत्म हुआ. लिवरपूल ने आखिरी बार 1989-90 में प्रीमियर लीग का खिताब जीता था.
बता दें कि इस जीत के बाद से क्लॉप के काम को लेकर भी क्लब आश्वस्थ है.