ETV Bharat / sports

लीवरकुसेन ने शाल्के से ड्रॉ खेलकर चैंपियन्स लीग की उम्मीद बरकरार रखी

बायर्न लीवरकुसेन ने रविवार को यहां बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शाल्के को 1-1 से ड्रा पर रोककर चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा.

Bayer Leverkusen vs Schalke
Bayer Leverkusen vs Schalke
author img

By

Published : Jun 15, 2020, 1:39 PM IST

हैदराबाद : बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शाल्के के पास जनवरी के बाद पहली जीत दर्ज करने का बेहतरीन मौका था लेकिन जुआन मिरांडा का 81वें मिनट में किया गया आत्मघाती गोल उसे भारी पड़ा. इस तरह से उसकी टीम पिछले 13 मैचों से एक भी जीत दर्ज नहीं कर पायी है जो कि क्लब का नया रिकॉर्ड है.

  • ⚫️🔴 FINAL 🔴⚫️

    There was much more possible for us today, but we'll have to settle for a point.

    On to the midweek derby... #S04B04 | 1-1 pic.twitter.com/ppPUjUwI2N

    — Bayer 04 Leverkusen (@bayer04_en) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले शाल्के की तरफ से डेनियल कालिगुरी ने 52वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलायी थी. इस ड्रा से लीवरकुसेन के 31 मैचों में 57 अंक हो गये हैं और वो चौथे स्थान पर पहुंच गया है. शाल्के के इतने ही मैचों में 39 अंक हैं और वो नौवें स्थान पर है. एक अन्य मैच में आगसबर्ग ने फ्लोरिन लीदरलेचनर के पहले मिनट में ही किए गये गोल की मदद से मेंज को 1-0 से हराया.

इससे पहले लियोन गोरेत्जका के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने शनिवार को बोरूसिया मोचेंगलादबाख को 2-1 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार आठवें खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

हैदराबाद : बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में शाल्के के पास जनवरी के बाद पहली जीत दर्ज करने का बेहतरीन मौका था लेकिन जुआन मिरांडा का 81वें मिनट में किया गया आत्मघाती गोल उसे भारी पड़ा. इस तरह से उसकी टीम पिछले 13 मैचों से एक भी जीत दर्ज नहीं कर पायी है जो कि क्लब का नया रिकॉर्ड है.

  • ⚫️🔴 FINAL 🔴⚫️

    There was much more possible for us today, but we'll have to settle for a point.

    On to the midweek derby... #S04B04 | 1-1 pic.twitter.com/ppPUjUwI2N

    — Bayer 04 Leverkusen (@bayer04_en) June 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले शाल्के की तरफ से डेनियल कालिगुरी ने 52वें मिनट में पेनल्टी पर गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिलायी थी. इस ड्रा से लीवरकुसेन के 31 मैचों में 57 अंक हो गये हैं और वो चौथे स्थान पर पहुंच गया है. शाल्के के इतने ही मैचों में 39 अंक हैं और वो नौवें स्थान पर है. एक अन्य मैच में आगसबर्ग ने फ्लोरिन लीदरलेचनर के पहले मिनट में ही किए गये गोल की मदद से मेंज को 1-0 से हराया.

इससे पहले लियोन गोरेत्जका के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से बायर्न म्यूनिख ने शनिवार को बोरूसिया मोचेंगलादबाख को 2-1 से हराकर बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में लगातार आठवें खिताब की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.