योकोहामा: जापान के ऐजलेस काजुयोशी "किंग काजू" मिउरा अपने क्लब योकोहामा एफसी के साथ एक अनुबंध के विस्तार के लिए सहमत हुए हैं.
ये भी पढ़े: बर्फ से ढका खुबसूरत एटलेटिको मेड्रिड स्टेडियम, देखिए VIDEO
बता दे किं किंग काजू 54 साल की उम्र में पेशेवर फुटबॉल खेलेंगे.
53 वर्षीय मिउरा 26 फरवरी को 54 वर्ष के हो जाएंगे, वहीं इससे एक दिन पहले योकोहामा अपने 2021 के जापानी जे लीग अभियान का अंत कर दिया था.
ये भी पढ़े: ऑस्ट्रेलियाई और चाइनीज ग्रां प्री के स्थगित होने के बाद बहरीन से शुरू होगा एफ1 सीजन 2021
ये पूर्व जापान अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एक पेशेवर के रूप में 36वां सत्र का हिस्सा होगा, जिसने 1986 में ब्राजील में सैंटोस के साथ अपना करियर शुरू किया था.