ETV Bharat / sports

ISL : जमशेदपुर एफसी ने नाइजीरिया के स्टीफन के साथ किया करार

आईएसएल कल्ब जमशेदपुर एफसी ने आगामी सीजन के लिए फुटबॉलर स्टीफन इजे को अपनी टीम में शामिल किया है. स्टीफन को लेकर कोच ओवेन कोयले ने कहा है कि स्टीफन की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी टीम को आगे ले जाने में मददगार होगी.

ISL
ISL
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 12:49 PM IST

जमशदेपुर: नाइजीरिया राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मौजूदा सदस्य स्टीफन इजे ने गुरुवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम जमशेदपुर एफसी के साथ करार किया. टीम ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

26 साल के इस खिलाड़ी ने नाइजीरिया के लिए 2016 में पदार्पण करने के बाद 13 मैच खेले हैं.

टीम के मुख्य कोच ओवेन कोयले ने स्टीफन को लेकर कहा, "स्टीफन हमारे डिफेंस को मजबूत करने में काफी मददगार रहेंगे. वो एक जानी मानी शाख्सियत के तौर पर यहां आ रहे हैं. उन्होंने विश्व कप खेलने वाली नाइजीरिया जैसी टीम का प्रतिनिधत्व किया है."

उन्होंने कहा, "स्टीफन की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी टीम को आगे ले जाने में मददगार होगी. वो शानदार युवा खिलाड़ी हैं."

फुटबॉलर स्टीफन इजे
फुटबॉलर स्टीफन इजे

जमशेदपुर के साथ जुड़ने पर स्टीफन ने कहा, "मैं काफी करीब से आईएसएल को देख रहा था. ये काफी अच्छा टूर्नामेंट है. मैंने जमशेदपुर के फ्रशंसकों में जुनून देखा है इसलिए मैं टीम से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं. मेरा लक्ष्य साधारण है, जीतना."

इससे पहले, जमशेदपुर एफसी ने आईएसएल के आगामी सत्र के लिए इंग्लैंड के पीटर हार्टले को अनुबंधित करने की घोषणा की थी. हार्टले ने स्कॉटिश प्रीमियर लीग में मदरवेल एफसी की ओर से पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है.

जमशेदपुर ने टीपी रेहनेश के साथ भी आगामी सीजन के लिए करार किया है. टीम के पास पवन कुमार पहले से ही एक गोलकीपर है और अब अनुभवी रेहनेश के आने से टीम को एक और मजबूत विकल्प मिला है.

वहीं, डिनलियाना के नाम से मशहूर लालडिनलियाना रेनथेलेई ने आईएसएल की टीम जमशेदपुर एफसी के साथ करार किया है. 22 साल के मिजोरम के इस राइट बैक ने पिछले सीजन में कोच ओवन कोयले के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया था.

जमशदेपुर: नाइजीरिया राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मौजूदा सदस्य स्टीफन इजे ने गुरुवार को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम जमशेदपुर एफसी के साथ करार किया. टीम ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी.

26 साल के इस खिलाड़ी ने नाइजीरिया के लिए 2016 में पदार्पण करने के बाद 13 मैच खेले हैं.

टीम के मुख्य कोच ओवेन कोयले ने स्टीफन को लेकर कहा, "स्टीफन हमारे डिफेंस को मजबूत करने में काफी मददगार रहेंगे. वो एक जानी मानी शाख्सियत के तौर पर यहां आ रहे हैं. उन्होंने विश्व कप खेलने वाली नाइजीरिया जैसी टीम का प्रतिनिधत्व किया है."

उन्होंने कहा, "स्टीफन की ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी टीम को आगे ले जाने में मददगार होगी. वो शानदार युवा खिलाड़ी हैं."

फुटबॉलर स्टीफन इजे
फुटबॉलर स्टीफन इजे

जमशेदपुर के साथ जुड़ने पर स्टीफन ने कहा, "मैं काफी करीब से आईएसएल को देख रहा था. ये काफी अच्छा टूर्नामेंट है. मैंने जमशेदपुर के फ्रशंसकों में जुनून देखा है इसलिए मैं टीम से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं. मेरा लक्ष्य साधारण है, जीतना."

इससे पहले, जमशेदपुर एफसी ने आईएसएल के आगामी सत्र के लिए इंग्लैंड के पीटर हार्टले को अनुबंधित करने की घोषणा की थी. हार्टले ने स्कॉटिश प्रीमियर लीग में मदरवेल एफसी की ओर से पिछले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है.

जमशेदपुर ने टीपी रेहनेश के साथ भी आगामी सीजन के लिए करार किया है. टीम के पास पवन कुमार पहले से ही एक गोलकीपर है और अब अनुभवी रेहनेश के आने से टीम को एक और मजबूत विकल्प मिला है.

वहीं, डिनलियाना के नाम से मशहूर लालडिनलियाना रेनथेलेई ने आईएसएल की टीम जमशेदपुर एफसी के साथ करार किया है. 22 साल के मिजोरम के इस राइट बैक ने पिछले सीजन में कोच ओवन कोयले के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.