ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग की शुरुआत पर बोले क्लॉप, ये हमारे लिए प्री सीजन जैसा - इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब लिवरपूल

इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप ने कहा है कि उनकी टीम इस सीजन और अगले सीजन के बीच एक शॉर्ट ब्रेक की तैयारी कर रही है.

Liverpool manager Jurgen Klopp
Liverpool manager Jurgen Klopp
author img

By

Published : May 22, 2020, 9:21 AM IST

लंदन : प्रीमियर लीग के क्लब मंगलवार से अभ्यास पर लौट आए हैं और लीग के अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है. क्लॉप ने लिवरपूल की वेबसाइट पर कहा कि आज से हमने ट्रेनिंग करनी शुरू कर दी है, जोकि अच्छी बात है. ज्यादा गति से नहीं, लेकिन लड़के अच्छी लय में हैं.

हमें दो सीजन के बीच ब्रेक की तैयारी करनी चाहिए

उन्होंने कहा, " हमें नहीं पता कि हमारे पास कितना समय है, लेकिन हमारे पास सीजन के बाकी समय की तैयारियों के लिए कुछ समय है. हमारे पास अगले सीजन के लिए भी समय है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि दोनों के बीच ज्यादा अंतराल या ब्रेक होगा. हम ठीक से नहीं जानते हैं, लेकिन हमें दो सीजन के बीच ब्रेक की तैयारी करनी चाहिए."

Liverpool manager Jurgen Klopp
लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप

ये हमारे लिए प्री सीजन की तरह है

क्लॉप ने कहा कि सीजन का बाकी समय लिवरपूल के लिए प्री सीजन जैसा होगा. लिवरपूल की टीम इस समय अंकतालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद मानचेस्टर सिटी से 25 अंकों से आगे है. प्रीमियर लीग का अगला सीजन आठ अगस्त से शुरू होना है.

कोच ने कहा, " ये हमारे लिए प्री सीजन की तरह है. हमें नहीं पता कि ये कितना लंबा चलेगा. हमें ये भी नहीं पता कि इसमें कोई मैच या दोस्ताना मैच भी खेलने को मिलेगा या नहीं."

लंदन : प्रीमियर लीग के क्लब मंगलवार से अभ्यास पर लौट आए हैं और लीग के अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है. क्लॉप ने लिवरपूल की वेबसाइट पर कहा कि आज से हमने ट्रेनिंग करनी शुरू कर दी है, जोकि अच्छी बात है. ज्यादा गति से नहीं, लेकिन लड़के अच्छी लय में हैं.

हमें दो सीजन के बीच ब्रेक की तैयारी करनी चाहिए

उन्होंने कहा, " हमें नहीं पता कि हमारे पास कितना समय है, लेकिन हमारे पास सीजन के बाकी समय की तैयारियों के लिए कुछ समय है. हमारे पास अगले सीजन के लिए भी समय है क्योंकि मुझे नहीं लगता कि दोनों के बीच ज्यादा अंतराल या ब्रेक होगा. हम ठीक से नहीं जानते हैं, लेकिन हमें दो सीजन के बीच ब्रेक की तैयारी करनी चाहिए."

Liverpool manager Jurgen Klopp
लिवरपूल के कोच जुर्गेन क्लॉप

ये हमारे लिए प्री सीजन की तरह है

क्लॉप ने कहा कि सीजन का बाकी समय लिवरपूल के लिए प्री सीजन जैसा होगा. लिवरपूल की टीम इस समय अंकतालिका में दूसरे नंबर पर मौजूद मानचेस्टर सिटी से 25 अंकों से आगे है. प्रीमियर लीग का अगला सीजन आठ अगस्त से शुरू होना है.

कोच ने कहा, " ये हमारे लिए प्री सीजन की तरह है. हमें नहीं पता कि ये कितना लंबा चलेगा. हमें ये भी नहीं पता कि इसमें कोई मैच या दोस्ताना मैच भी खेलने को मिलेगा या नहीं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.