रोम: इटली फुटबॉल टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए अगले साल होने वाले प्रतिष्ठित यूरोपीय चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है. इटली ने यहां खेले गए 2020 यूरोपीय चैम्पियनशिप क्वालीफायर्स के मैच में ग्रीस के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की.
मेजबान टीम के लिए मिडफील्डर जॉर्जिनियो ने पेनाल्टी के जरिए गोल किया. उन्होंने अब तक इटली के लिए तीन पेनाल्टी लिए हैं और हर बार उन्हें सफलता मिली है.
हालांकि, ग्रीस ने पहले हाफ में इटली की टीम को बढ़त नहीं बनाने दी. मेजबान टीम ने अटैकिंग फुटबॉल खेली और गोल करने का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.
दूसरे हाफ में इटली की शुरुआत बेहतरीन रही. उसे 63वें मिनट में पेनाल्टी मिली जिसे जॉर्जिनियो ने गोल में बदलकर अपनी टीम को मुकाबले में आगे कर दिया.
मैच के 78वें मिनट में मेजबान टीम ने एक और शानदार मूव बनाया और इस बार गोल विंगर फेडरिको बरनारडेसकि ने दागा.
इस जीत के बाद इटली ग्रुप-जे में 21 अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है.