हैदराबाद: ईटीवी भारत की खास पेशकश 'फुटबॉल कॉर्नर' में आज देखिए बीते हफ्ते की डिटेल जिसमें वीकली रैप के माध्यम से बताई गई है ISL की पूरी कहानी.
जमशेदपुर एफसी ने जीत की पटरी पर लौटते हुए आईएसएल के सातवें सीजन में सोमवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में ओडिशा एफसी को 1-0 से हरा दिया. जमशेदपुर के लिए यह विजयी गोल मोहम्मद मोबाशिर रहमान ने किया.
बेंगलुरू एफसी ने मंगलवार को तिलक मैदान पर एससी ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में जीत की पटरी पर वापसी कर ली. बेंगलुरू को आठ मैचों के बाद जीत मिली है. इस सीजन की चौथी जीत के साथ बेंगलुरू के 15 मैचों में 18 अंक हो गए हैं.
मुम्बई सिटी एफसी जीत की पटरी पर लौट आई है. उसने बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के 81वें मिनट में केरला ब्लास्टर्स को 2-1 से हरा दिया. अपने पिछले मैच में मुम्बई को नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी से 2-1 से हार मिली थी.
सुपर-सब अमरजीत सिंह ने 80वें मिनट गोल करते हुए गुरुवार को तिलक मैदान पर खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के 82वें मैच में एफसी गोवा की जीत पक्की कर दी थी लेकिन 83वें मिनट में इवान गोंजालेज की गलती के कारण उसे नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी से अंक बांटना पड़ा.
दो बार के विजेता चेन्नइयन एफसी और एक बार के विजेता बेंगलुरू एफसी के बीच तिलक मैदान पर शुक्रवार को खेला गया इंडियन सुपर लीग (ISL) के सातवें सीजन का 83वां मुकाबला गोलरहित बराबरी पर खत्म हुआ. दोनों टीमें तमाम प्रयासों के बावजूद गोल नहीं कर सकीं.
फॉरवर्ड मानवीर सिंह और रॉय कृष्णा के शानदार दो-दो गोलों की मदद से मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान ने शनिवार को बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेले गए इंडियन सुपर लीग (ISL) के सातवें सीजन में ओडिशा एफसी को 4-1 से हरा दिया। एटीके मोहन बागान के लिए मानवीर ने 11वें और 54वें मिनट में दो गोल किए.
जर्मन मिडफील्डर मैटी स्टीमन (एक गोल और एक असिस्ट) के शानदार प्रदर्शन के दम पर एससी ईस्ट बंगाल ने रविवार को फतोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के अपने 16वें मुकाबले में जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हरा दिया.
हैदराबाद एफसी और नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी के बीच रविवार को वास्को के तिलक मैदान पर खेला गया इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन का 86वें मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका. गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुए इस मैच से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला.