ETV Bharat / sports

ISL - 7 : मचाडो ने हाईलैंडर्स को चेन्नइयन के हाथों हार से बचाया - sports

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नइयन ने 19 मैचों में यह 10वां ड्रॉ खेला है. उसके खाते में 19 अंक हैं. वहीं, नॉर्थईस्ट को 18 मैचों में नौवीं हार ड्रॉ खेलना पड़ा है.

ISL 7 : Northeast united vs chennaiyin fc
ISL 7 : Northeast united vs chennaiyin fc
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:26 PM IST

बोम्बोलिम (गोवा) : लुइस मचाडो ने इंजरी टाइम में पेनाल्टी पर गोल करते हुए हाईलैंडर्स नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को गुरुवार को इंडियन सुपर लीग (ISL) के सातवें सीजन के 98वें मुकाबले में चेन्नइयन एफसी के हाथों हार से बचा लिया.

मचाडो के गोल के कारण ये मैच 3-3 के स्कोर पर समाप्त हुआ. एक समय हाईलैंडर्स 2-1 की लीड लेकर चल रहे थे लेकिन लालियानजुआला चांग्ते और मैनुएल लेंजारोते द्वारा दो मिनट के भीतर किए गए दो गोलों ने चेन्नइयन को 3-2 की लीड दिला दी. दो बार के चैम्पियन के डिफेंस ने इसे इंजरी टाइम तक कायम रखा लेकिन अंतिम मिनटों में गोलकीपर विशाल कैथ की गलती चेन्नइयन को भारी पड़ गई. रेफरी ने उनके फाउल पर हाईलैंडर्स को पेनाल्टी दिया, जिस पर मचाडो ने गोल कर स्कोर 3-3 कर दिया.

ISL 7 : Northeast united vs chennaiyin fc
मैच को दौरान खिलाड़ी

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नइयन ने 19 मैचों में यह 10वां ड्रॉ खेला है. उसके खाते में 19 अंक हैं. वहीं, नॉर्थईस्ट को 18 मैचों में नौवीं हार ड्रॉ खेलना पड़ा है. ये टीम 27 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. ये मैच जीतने की स्थिति में वो तीसरे नंबर पर पहुंच जाता.

पहला हाफ 42वें मिनट तक 1-1 की बराबरी पर चल रहा था लेकिन 43वें मिनट में देसोर्न ब्राउन ने गोल करते हुए हाईलैंडर्स को 2-1 की लीड दिला दी. इस हाफ का पहला गोल आठवें मिनट में लालियानजुआला चांग्ते ने किया था जबकि इमरान खान ने 14वें मिनट में गोल करते हुए नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को बराबरी दिलाई थी.

खेल के स्तर के तौर पर ये हाफ पाक-साफ रहा. इस हाफ में एक भी बुकिंग नहीं हुई. जहां तक बॉल पजेशन की बात है तो 53 फीसदी कब्जे के साथ चेन्नइयन का हल्का वर्चस्व रहा लेकिन दो के मुकाबले तीन कार्नर हासिल कर तथा टारगेट पर तीन के मुकाबले चार शाट्स लेकर हाईलैंडर्स ने अपना भी दबदबा कायम किया.

चांग्ते ने जाकुब सिल्वेस्टर से मिले एक पिन-प्वाइंट पास पर गोल किया. इसके बाद 14वें मिनट में गोल कर इमरान ने हाईलैंडर्स को बराबरी दिला दी. 29वें मिनट में हाईलैंडर्स ने दो शानदार हमले किए लेकिन चेन्नई के गोलकीपर विशाल कैथ ने डबल सेव करते हुए अपनी टीम को पिछड़ने से बचाया. 31वें मिनट में कैथ ने एक और सेव किया.

36वें मिनट में मैनुएल लैंजारोते का एक कर्लिग फ्रीकिक पोस्ट से टकराकर दिशाहीन हो गया. उनका यह प्रयास चेन्नई को लीड दिला सकता था लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. 43वें मिनट में हालांकि ब्राउन ने एक शानदार गोल कर हाईलैंडर्स को ली दिला दी. ब्राउन ने यह गोल खासा कामारा के पास पर किया.

दूसरा हाफ हालांकि चेन्नई के लिए अच्छा रहा. उसने एक के बाद एक दो गोल करते हुए 3-2 की लीड ले ली. 50वें मिनट में चांग्ते ने चेन्नई के लिए पेनाल्टी जीता और इस पर गोल करते हुए लेंजारोते ने स्कोर 2-2 किया। फिर चांग्ते ने 52वें मिनट में एक शानदार फील्ड गोल कर चेन्नई को 3-2 से आगे कर दिया.

इसके बाद हाईलैंडर्स ने गोल की आस में तीन बदलाव किए। 63वें मिनट में चेन्नई ने भी एक बदलाव किया. सिल्वेस्टर को बाहर कर इस्माइल गोंकाल्वेस को अंदर लिया गया। चेन्नई ने 71वें और 72वें मिनट में दो और बदलाव किए.

निर्धारित समय तक भी हाईलैंडर्स बराबरी नहीं कर पाई और मुकाबला इंजरी टाइम में चला गया, जहां चेन्नइयन के गोलकीपर विशाल कैथ की गलती से नॉर्थईस्ट को पेनाल्टी मिला और लुइस मचाडो ने इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करके हाईलैंडर्स को 3-3 की बराबरी दिला दी.

बोम्बोलिम (गोवा) : लुइस मचाडो ने इंजरी टाइम में पेनाल्टी पर गोल करते हुए हाईलैंडर्स नाम से मशहूर नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को गुरुवार को इंडियन सुपर लीग (ISL) के सातवें सीजन के 98वें मुकाबले में चेन्नइयन एफसी के हाथों हार से बचा लिया.

मचाडो के गोल के कारण ये मैच 3-3 के स्कोर पर समाप्त हुआ. एक समय हाईलैंडर्स 2-1 की लीड लेकर चल रहे थे लेकिन लालियानजुआला चांग्ते और मैनुएल लेंजारोते द्वारा दो मिनट के भीतर किए गए दो गोलों ने चेन्नइयन को 3-2 की लीड दिला दी. दो बार के चैम्पियन के डिफेंस ने इसे इंजरी टाइम तक कायम रखा लेकिन अंतिम मिनटों में गोलकीपर विशाल कैथ की गलती चेन्नइयन को भारी पड़ गई. रेफरी ने उनके फाउल पर हाईलैंडर्स को पेनाल्टी दिया, जिस पर मचाडो ने गोल कर स्कोर 3-3 कर दिया.

ISL 7 : Northeast united vs chennaiyin fc
मैच को दौरान खिलाड़ी

प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नइयन ने 19 मैचों में यह 10वां ड्रॉ खेला है. उसके खाते में 19 अंक हैं. वहीं, नॉर्थईस्ट को 18 मैचों में नौवीं हार ड्रॉ खेलना पड़ा है. ये टीम 27 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. ये मैच जीतने की स्थिति में वो तीसरे नंबर पर पहुंच जाता.

पहला हाफ 42वें मिनट तक 1-1 की बराबरी पर चल रहा था लेकिन 43वें मिनट में देसोर्न ब्राउन ने गोल करते हुए हाईलैंडर्स को 2-1 की लीड दिला दी. इस हाफ का पहला गोल आठवें मिनट में लालियानजुआला चांग्ते ने किया था जबकि इमरान खान ने 14वें मिनट में गोल करते हुए नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी को बराबरी दिलाई थी.

खेल के स्तर के तौर पर ये हाफ पाक-साफ रहा. इस हाफ में एक भी बुकिंग नहीं हुई. जहां तक बॉल पजेशन की बात है तो 53 फीसदी कब्जे के साथ चेन्नइयन का हल्का वर्चस्व रहा लेकिन दो के मुकाबले तीन कार्नर हासिल कर तथा टारगेट पर तीन के मुकाबले चार शाट्स लेकर हाईलैंडर्स ने अपना भी दबदबा कायम किया.

चांग्ते ने जाकुब सिल्वेस्टर से मिले एक पिन-प्वाइंट पास पर गोल किया. इसके बाद 14वें मिनट में गोल कर इमरान ने हाईलैंडर्स को बराबरी दिला दी. 29वें मिनट में हाईलैंडर्स ने दो शानदार हमले किए लेकिन चेन्नई के गोलकीपर विशाल कैथ ने डबल सेव करते हुए अपनी टीम को पिछड़ने से बचाया. 31वें मिनट में कैथ ने एक और सेव किया.

36वें मिनट में मैनुएल लैंजारोते का एक कर्लिग फ्रीकिक पोस्ट से टकराकर दिशाहीन हो गया. उनका यह प्रयास चेन्नई को लीड दिला सकता था लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. 43वें मिनट में हालांकि ब्राउन ने एक शानदार गोल कर हाईलैंडर्स को ली दिला दी. ब्राउन ने यह गोल खासा कामारा के पास पर किया.

दूसरा हाफ हालांकि चेन्नई के लिए अच्छा रहा. उसने एक के बाद एक दो गोल करते हुए 3-2 की लीड ले ली. 50वें मिनट में चांग्ते ने चेन्नई के लिए पेनाल्टी जीता और इस पर गोल करते हुए लेंजारोते ने स्कोर 2-2 किया। फिर चांग्ते ने 52वें मिनट में एक शानदार फील्ड गोल कर चेन्नई को 3-2 से आगे कर दिया.

इसके बाद हाईलैंडर्स ने गोल की आस में तीन बदलाव किए। 63वें मिनट में चेन्नई ने भी एक बदलाव किया. सिल्वेस्टर को बाहर कर इस्माइल गोंकाल्वेस को अंदर लिया गया। चेन्नई ने 71वें और 72वें मिनट में दो और बदलाव किए.

निर्धारित समय तक भी हाईलैंडर्स बराबरी नहीं कर पाई और मुकाबला इंजरी टाइम में चला गया, जहां चेन्नइयन के गोलकीपर विशाल कैथ की गलती से नॉर्थईस्ट को पेनाल्टी मिला और लुइस मचाडो ने इस पेनाल्टी को गोल में तब्दील करके हाईलैंडर्स को 3-3 की बराबरी दिला दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.