ETV Bharat / sports

हैदराबाद FC ने मुख्य कोच मार्केज का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया - Manuel Marquez

मार्केज ने कहा, "क्लब और खिलाड़ियों तथा स्टाफ के साथ बरकरार रहना सचमुच अच्छा है. जब चीजें अच्छी चल रही हों तो आपको ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहिए इसलिये मैं नया अनुबंध करके बहुत खुश हूं."

ISL 7
ISL 7
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:42 AM IST

पणजी : इंडियन सुपर लीग टीम हैदराबाद एफसी ने मुख्य कोच मैनुअल मानोलो मार्केज का अनुबंध दो साल के लिए बढ़ा दिया है. क्लब ने बुधवार को यह जानकारी दी.

स्पेन के 52 साल मार्केज अगस्त 2020 में हैदराबाद एफसी से जुड़े थे. अब अनुबंध बढ़ने से वह 2022-23 सत्र के अंत तक टीम के साथ रहेंगे.

मार्केज ने क्लब द्वारा जारी बयान में कहा, "क्लब और खिलाड़ियों तथा स्टाफ के साथ बरकरार रहना सचमुच अच्छा है. जब चीजें अच्छी चल रही हों तो आपको ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहिए इसलिये मैं नया अनुबंध करके बहुत खुश हूं."

यह भी पढ़ें- ISL-7 : सिपोविक के आत्मघाती गोल ने जमशेदपुर को दिलाए 3 अंक, चेन्नइयन हारा

हैदराबाद एफसी की टीम इस समय 16 मैचों में 23 अंक लेकर आईएसएल तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है.

पणजी : इंडियन सुपर लीग टीम हैदराबाद एफसी ने मुख्य कोच मैनुअल मानोलो मार्केज का अनुबंध दो साल के लिए बढ़ा दिया है. क्लब ने बुधवार को यह जानकारी दी.

स्पेन के 52 साल मार्केज अगस्त 2020 में हैदराबाद एफसी से जुड़े थे. अब अनुबंध बढ़ने से वह 2022-23 सत्र के अंत तक टीम के साथ रहेंगे.

मार्केज ने क्लब द्वारा जारी बयान में कहा, "क्लब और खिलाड़ियों तथा स्टाफ के साथ बरकरार रहना सचमुच अच्छा है. जब चीजें अच्छी चल रही हों तो आपको ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहिए इसलिये मैं नया अनुबंध करके बहुत खुश हूं."

यह भी पढ़ें- ISL-7 : सिपोविक के आत्मघाती गोल ने जमशेदपुर को दिलाए 3 अंक, चेन्नइयन हारा

हैदराबाद एफसी की टीम इस समय 16 मैचों में 23 अंक लेकर आईएसएल तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.