वास्को (गोवा): वॉस्को के तिलक मैदान पर आज जमशेदपुर एफसी का सामना एफसी गोवा से होगा और एक तरफ जहां जमशेदपुर की टीम अपने छह मैच की अजेय स्थिति को बरकरार रखना चाहेगी, वहीं गोवा हर हाल में तीन अंक हासिल करना चाहेगी.
चेन्नइयन एफसी के हाथों पहले मैच में मिली हार के बाद ओवेन कोयले की टीम ने शानदार इच्छाशक्ति दिखाते हुए बीते छह मैच से खुद को अजेय रखा है. बीते तीन मैचों में इस टीम ने सिर्फ एक गोल खाया है और दो क्लीन शीट हासिल किए हैं.
यह मैच दो ऐसे खिलाड़ियों के बीच की भिड़ंत का गवाह बनेगा, जिन्होंने मौजूदा सीजन में सबसे अधिक गोल किए हैं. इगोर एंगुलो और नेरीजुस वाल्सकिस. इन दोनों के नाम 6-6 गोल हैं.
दोनों अपने टीमों के लिए काफी अहम रहे हैं. दोनों ने अपनी टीमों के कुल लोगों के 75 फीसदी गोल किए हैं और ये दोनों टीमें इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेंगी.
जमशेदपुर के लिए कुछ खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता की बात है, लेकिन इस टीम को खुशी है कि अइतोर मोनरॉय वापसी कर रहे हैं. मोनरॉय एक मैच के लिए निलंबित थे. कोयले ने कहा कि उनकी टीम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
इस बीच, गोवा की टीम अपने डिफेंस के साथ अब तक संघर्ष करती नजर आई है. इस टीम का डिफेंस उसकी कमजोरी बनकर उभरा है. बीते दो मैचों में इस टीम ने 29 शॉट्स का सामना किया है, जिनमें से 10 टारगेट पर थे. चिंता की बात यह है कि यह टीम लगातार दो मैच हार चुकी है.
कोच जुआन फेरांडो की नजर हालांकि भविष्य पर है. वह पीछे मुड़कर नहीं देखते.