ETV Bharat / sports

चेन्नईयिन एफसी की निगाहें केरल ब्लास्टर्स को हराकर दूसरी जीत दर्ज करने पर

कोच कसाबा लाज्लो की टीम ने अनिरूद्ध थापा और इस्मा के गोल की बदौलत जमशेदपुर एफसी को हराकर अपने अभियान की शुरूआत जीत से की थी. अब वो इसे जारी रखना चाहते होंगे.

ISL 7: Chennaiyan FC vs Kerala blasters
ISL 7: Chennaiyan FC vs Kerala blasters
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 8:31 AM IST

Updated : Nov 29, 2020, 10:12 AM IST

गोवा: दो बार की चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी रविवार को यहां होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी.

कोच कसाबा लाज्लो की टीम ने अनिरूद्ध थापा और इस्मा के गोल की बदौलत जमशेदपुर एफसी को हराकर अपने अभियान की शुरूआत जीत से की थी.

चेन्नई की टीम इस लय को जारी रखना चाहेगी जबकि केरल ब्लास्टर्स की उम्मीद अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी.

ISL 7: Chennaiyan FC vs Kerala blasters
मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी

पहले मैच में थापा चेन्नईयिन के स्टार थे और कोच फिर से उनसे उम्मीद लगाएंगे कि वो फिर से उन्हें शुरूआती बढ़त दिलाएं. पहले मैच में चेन्नई की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया था और ये देखना होगा कि वो इस रणनीति पर जारी रखना चाहेंगे या नहीं.

ISL 7: Chennaiyan FC vs Kerala blasters
स्ट्रेटजी पर बात करते कोच

कोच लाज्लो हालांकि इस बात से वाकिफ हैं कि ब्लास्टर्स की टीम अपना खाता खोलने के लिए बेताब होगी जिसे नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ शुरूआती बढ़त हासिल करने के बावजूद हार मिली थी.

केरल ब्लास्टर्स के मुख्य कोच किबू विकुना नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ नतीजे से निराश थे और अब वो टीम से पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाए होंगे.

गोवा: दो बार की चैम्पियन चेन्नईयिन एफसी रविवार को यहां होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच में केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी.

कोच कसाबा लाज्लो की टीम ने अनिरूद्ध थापा और इस्मा के गोल की बदौलत जमशेदपुर एफसी को हराकर अपने अभियान की शुरूआत जीत से की थी.

चेन्नई की टीम इस लय को जारी रखना चाहेगी जबकि केरल ब्लास्टर्स की उम्मीद अपनी पहली जीत हासिल करने की होगी.

ISL 7: Chennaiyan FC vs Kerala blasters
मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ी

पहले मैच में थापा चेन्नईयिन के स्टार थे और कोच फिर से उनसे उम्मीद लगाएंगे कि वो फिर से उन्हें शुरूआती बढ़त दिलाएं. पहले मैच में चेन्नई की टीम ने आक्रामक खेल दिखाया था और ये देखना होगा कि वो इस रणनीति पर जारी रखना चाहेंगे या नहीं.

ISL 7: Chennaiyan FC vs Kerala blasters
स्ट्रेटजी पर बात करते कोच

कोच लाज्लो हालांकि इस बात से वाकिफ हैं कि ब्लास्टर्स की टीम अपना खाता खोलने के लिए बेताब होगी जिसे नार्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के खिलाफ शुरूआती बढ़त हासिल करने के बावजूद हार मिली थी.

केरल ब्लास्टर्स के मुख्य कोच किबू विकुना नार्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ नतीजे से निराश थे और अब वो टीम से पहली जीत दर्ज करने की उम्मीद लगाए होंगे.

Last Updated : Nov 29, 2020, 10:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.