गोवा: कप्तान सुनील छेत्री और क्लाइटन सिल्वा के गोल की मदद से बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां ओडिशा एफसी को 2-1 से पराजित किया.
छेत्री ने 38वें मिनट में गोल करके बेंगलुरू को बढ़त दिलाई लेकिन स्टीवन टेलर ने 71वें मिनट में गोल करके ओडिशा को बराबरी पर ला दिया था. क्लाइटन सिल्वा ने 79वें मिनट में गोल करके बेंगलुरु को 2-1 से आगे कर दिया. उनका यह गोल आखिर में निर्णायक साबित हुआ.
बेंगलुरु की छह मैचों में यह तीसरी जीत है और अब वो 12 अंक लेकर तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. टीम ने इस सत्र में तीन ड्रॉ भी खेले हैं.
ओडिशा को छह मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है. टीम ने एक मैच ड्रॉ भी खेला है, लेकिन इस सत्र में उसे अब भी पहली जीत का इंतजार है. ओडिशा एक अंक के साथ 10वें नंबर पर है.