फातोर्दा (गोवा) : मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपने 13 मैचों के बाद भी 24 अंक लेकर तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है.
हालांकि इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है कि टीम हाल के समय में अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं है. नॉर्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ अपने पिछले मैच में वह संघर्ष करती हुई दिखी थी, जहां उसे सीजन की तीसरी हार झेलनी पड़ी.
मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान को अब रविवार को फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स का सामना करना है, जहां उसकी कोशिश इस मैच को जीतकर टेबल टॉपर मुंबई सिटी एफसी के करीब पहुंचने का मौका होगा.
-
🆙 next at the Fatorda Stadium: a meeting with the Mariners! ⚔️#ATKMBKBFC #YennumYellow pic.twitter.com/o5jePgYSsJ
— K e r a l a B l a s t e r s F C (@KeralaBlasters) January 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">🆙 next at the Fatorda Stadium: a meeting with the Mariners! ⚔️#ATKMBKBFC #YennumYellow pic.twitter.com/o5jePgYSsJ
— K e r a l a B l a s t e r s F C (@KeralaBlasters) January 29, 2021🆙 next at the Fatorda Stadium: a meeting with the Mariners! ⚔️#ATKMBKBFC #YennumYellow pic.twitter.com/o5jePgYSsJ
— K e r a l a B l a s t e r s F C (@KeralaBlasters) January 29, 2021
एटीके मोहन बागान ने पिछले चार मैचों में केवल एक जीता है जबकि दो हारे हैं. इन चार मैचों में कोच एंटोनियो हबास की टीम ने चार गोल खाएं है. शुरुआती नौ मैचों में टीम ने केवल तीन गोल खाए थे. मौकों को नहीं भुनाने के कारण टीम को इसकी कीमत चुकानी पड़ी है.
एटीके मोहन बागान ने पिछले चार मैचों में केवल तीन ही गोल किए हैं. टीम ने इस सीजन में अब तक केवल 13 ही गोल किए हैं जोकि लीग में उसका तीसरा सबसे कम है. कोच हबास का मानना है कि हाल के परिणामों के बावजूद उनकी टीम सुधार कर रही है. हालांकि उन्होंने टीम से अपना आक्रमण और ज्यादा तेज करने को कहा है.
हबास ने कहा, "हम पिछले कुछ मैचों से अपने प्रदर्शन और मौकों में सुधार कर रहे हैं, लेकिन हमें उसी उद्देश्य के साथ आगे बढ़ना है. पहले कुछ मैचों और लीग के पहले कुछ राउंड के बाद, टीम ने सिस्टम और विचार को समेकित किया है. अब हमें अपना अटैकिंग को तेज करना होगा."
दूसरी तरफ, केरला ब्लास्टर्स पिछले पांच मैचों से अजेय चल रही है और वह अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है क्योंकि टीम चौथे स्थान पर पहुंचने से केवल चार ही अंक दूर है. दोनों टीम जब इस सीजन के उदघाटन मुकाबले में भिड़ी थी तो एटीकेएमबी ने जीत दर्ज की थी.
हालांकि, केरल के कोच किबु विकुना को लगता है कि उस मैच के परिणाम का असर इस मैच पर नहीं पड़ेगा.
विकुना ने कहा, "यह डिफेंस में गलती का सवाल था, न कि वे हमसे बेहतर थे. अब परिस्थितियां अलग हैं. एटीकेएमबी पूर्व चैंपियन है और वे दूसरे स्थान पर हैं. उनके पास शानदार खिलाड़ी और अच्छे कोच हैं. यह हमारे लिए एक मुश्किल चुनौती होगी."