ETV Bharat / sports

ISL - 6: मुम्बई और बेंगलुरू की नजरें 3 अंकों पर - मुम्बई

एटीके से हारने के बाद बेंगलुरू ने बेहतरीन वापसी करते हुए एफसी गोवा और जमशेदपुर के खिलाफ जीत दर्ज की है. बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री पिछले दो मैचों में तीन इस सीजन में अब तक आठ गोल कर चुके हैं.

ISL
ISL
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 1:16 PM IST

मुम्बई: मुम्बई सिटी एफसी शुक्रवार को यहां मुम्बई फुटबॉल एरेना में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी से भिड़ेगी. मुम्बई की नजरें इस मैच से तीन अंक लेकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंचने पर लगी हुई है. ओडिशा और एटीके से लगातार दो हार झेलने के बाद मुम्बई सिटी ने फिर से प्लेऑफ का स्थान हासिल करने के लिए खुद पर काफी काम किया है. टीम इस समय 12 मैचों में 16 अंक लेकर अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है. बेंगलुरू 22 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

Mumbai city FC vs Bengaluru FC
मुम्बई सिटी के खिलाड़ी गोल के बाद जश्न मनाते

एटीके से हारने के बाद बेंगलुरू ने बेहतरीन वापसी करते हुए एफसी गोवा और जमशेदपुर के खिलाफ जीत दर्ज की है. बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री पिछले दो मैचों में तीन इस सीजन में अब तक आठ गोल कर चुके हैं.

बेंगलुरू के मिडफील्डर एरिक पार्तालू अब तक दो गोल और दो गोल असिस्ट कर चुके हैं. मेहमान टीम के लिए अच्छी बात यह है कि देशोर्न ब्राउन टीम में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. दोनों टीमें जब इस सीजन की शुरुआत में एक-दूसरे से भिड़ी थी तब मुम्बई सिटी ने बेंगलुरू को 3-2 से मात दी थी.

बेंगलुरू के कोच कार्लोस कुआड्राट ने कहा, "मुम्बई एक ऐसी टीम है, जिसने हमारे लिए मुश्किले पैदा की है. वे एक काउंटर अटैकिंग टीम है. उनके खिलाफ आपको पहले स्कोर करने की जरूरत है. अगर वे पहले स्कोर करते हैं तो फिर वे इंतजार करेंगे और काउंटर करेंगे. इसलिए हम पहले स्कोर करने की कोशिश करेंगे."

उन्होंने कहा, "लीग की स्थिति तेजी से बदल सकती है. एटीके अच्छी टीम है लेकिन वे दो मैच हार चुकी है. ओडिशा ने अचानक से सुधार करना शुरू कर दिया है. हमें अभी छह मैच खेलने हैं और अगर हम अच्छे लय में होत हैं तो हम प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं."

दूसरी तरफ, चोटिल पाउलो मकाडो के लंबे के लिए बाहर होने के बाद मुम्बई सिटी के कोच जॉर्ज कोस्टा को मिडफील्ड में बदलाव करना होगा. टीम अब अपने आक्रामक खिलाड़ियों पर निर्भर रहेगी. अमीने चेरमिती और मोदोउ सोगो संयुक्त रूप से छह गोल कर चुके हैं.

कोस्टा ने कहा, "ये सच है कि हम पिछले दो मैच हार चुके हैं. एटीके के खिलाफ हम हार के हकदार नहीं थे और ओडिशा के खिलाफ खेला गया पिछला मैच मेरे कार्यकाल में सबसे खराब मैच था. हमारे लिए यह मुश्किल है. मैं बता नहीं सकता कि पिछले मैच में क्या हुआ था."

मुम्बई: मुम्बई सिटी एफसी शुक्रवार को यहां मुम्बई फुटबॉल एरेना में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी से भिड़ेगी. मुम्बई की नजरें इस मैच से तीन अंक लेकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंचने पर लगी हुई है. ओडिशा और एटीके से लगातार दो हार झेलने के बाद मुम्बई सिटी ने फिर से प्लेऑफ का स्थान हासिल करने के लिए खुद पर काफी काम किया है. टीम इस समय 12 मैचों में 16 अंक लेकर अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है. बेंगलुरू 22 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.

Mumbai city FC vs Bengaluru FC
मुम्बई सिटी के खिलाड़ी गोल के बाद जश्न मनाते

एटीके से हारने के बाद बेंगलुरू ने बेहतरीन वापसी करते हुए एफसी गोवा और जमशेदपुर के खिलाफ जीत दर्ज की है. बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री पिछले दो मैचों में तीन इस सीजन में अब तक आठ गोल कर चुके हैं.

बेंगलुरू के मिडफील्डर एरिक पार्तालू अब तक दो गोल और दो गोल असिस्ट कर चुके हैं. मेहमान टीम के लिए अच्छी बात यह है कि देशोर्न ब्राउन टीम में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. दोनों टीमें जब इस सीजन की शुरुआत में एक-दूसरे से भिड़ी थी तब मुम्बई सिटी ने बेंगलुरू को 3-2 से मात दी थी.

बेंगलुरू के कोच कार्लोस कुआड्राट ने कहा, "मुम्बई एक ऐसी टीम है, जिसने हमारे लिए मुश्किले पैदा की है. वे एक काउंटर अटैकिंग टीम है. उनके खिलाफ आपको पहले स्कोर करने की जरूरत है. अगर वे पहले स्कोर करते हैं तो फिर वे इंतजार करेंगे और काउंटर करेंगे. इसलिए हम पहले स्कोर करने की कोशिश करेंगे."

उन्होंने कहा, "लीग की स्थिति तेजी से बदल सकती है. एटीके अच्छी टीम है लेकिन वे दो मैच हार चुकी है. ओडिशा ने अचानक से सुधार करना शुरू कर दिया है. हमें अभी छह मैच खेलने हैं और अगर हम अच्छे लय में होत हैं तो हम प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं."

दूसरी तरफ, चोटिल पाउलो मकाडो के लंबे के लिए बाहर होने के बाद मुम्बई सिटी के कोच जॉर्ज कोस्टा को मिडफील्ड में बदलाव करना होगा. टीम अब अपने आक्रामक खिलाड़ियों पर निर्भर रहेगी. अमीने चेरमिती और मोदोउ सोगो संयुक्त रूप से छह गोल कर चुके हैं.

कोस्टा ने कहा, "ये सच है कि हम पिछले दो मैच हार चुके हैं. एटीके के खिलाफ हम हार के हकदार नहीं थे और ओडिशा के खिलाफ खेला गया पिछला मैच मेरे कार्यकाल में सबसे खराब मैच था. हमारे लिए यह मुश्किल है. मैं बता नहीं सकता कि पिछले मैच में क्या हुआ था."

Intro:Body:

ISL - 6: मुम्बई और बेंगलुरू की नजरें 3 अंकों पर 





मुम्बई: मुम्बई सिटी एफसी शुक्रवार को यहां मुम्बई फुटबॉल एरेना में मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी से भिड़ेगी. मुम्बई की नजरें इस मैच से तीन अंक लेकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंचने पर लगी हुई है. ओडिशा और एटीके से लगातार दो हार झेलने के बाद मुम्बई सिटी ने फिर से प्लेऑफ का स्थान हासिल करने के लिए खुद पर काफी काम किया है. टीम इस समय 12 मैचों में 16 अंक लेकर अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है. बेंगलुरू 22 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.



एटीके से हारने के बाद बेंगलुरू ने बेहतरीन वापसी करते हुए एफसी गोवा और जमशेदपुर के खिलाफ जीत दर्ज की है. बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री पिछले दो मैचों में तीन इस सीजन में अब तक आठ गोल कर चुके हैं. 



बेंगलुरू के मिडफील्डर एरिक पार्तालू अब तक दो गोल और दो गोल असिस्ट कर चुके हैं. मेहमान टीम के लिए अच्छी बात यह है कि देशोर्न ब्राउन टीम में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे. दोनों टीमें जब इस सीजन की शुरुआत में एक-दूसरे से भिड़ी थी तब मुम्बई सिटी ने बेंगलुरू को 3-2 से मात दी थी.



बेंगलुरू के कोच कार्लोस कुआड्राट ने कहा, "मुम्बई एक ऐसी टीम है, जिसने हमारे लिए मुश्किले पैदा की है. वे एक काउंटर अटैकिंग टीम है. उनके खिलाफ आपको पहले स्कोर करने की जरूरत है. अगर वे पहले स्कोर करते हैं तो फिर वे इंतजार करेंगे और काउंटर करेंगे. इसलिए हम पहले स्कोर करने की कोशिश करेंगे."



उन्होंने कहा, "लीग की स्थिति तेजी से बदल सकती है. एटीके अच्छी टीम है लेकिन वे दो मैच हार चुकी है. ओडिशा ने अचानक से सुधार करना शुरू कर दिया है. हमें अभी छह मैच खेलने हैं और अगर हम अच्छे लय में होत हैं तो हम प्लेऑफ में पहुंच सकते हैं."



दूसरी तरफ, चोटिल पाउलो मकाडो के लंबे के लिए बाहर होने के बाद मुम्बई सिटी के कोच जॉर्ज कोस्टा को मिडफील्ड में बदलाव करना होगा. टीम अब अपने आक्रामक खिलाड़ियों पर निर्भर रहेगी. अमीने चेरमिती और मोदोउ सोगो संयुक्त रूप से छह गोल कर चुके हैं.



कोस्टा ने कहा, "ये सच है कि हम पिछले दो मैच हार चुके हैं. एटीके के खिलाफ हम हार के हकदार नहीं थे और ओडिशा के खिलाफ खेला गया पिछला मैच मेरे कार्यकाल में सबसे खराब मैच था. हमारे लिए यह मुश्किल है. मैं बता नहीं सकता कि पिछले मैच में क्या हुआ था."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.