ETV Bharat / sports

ISL 2021-22: एफसी गोवा ने बेंगलुरु एफसी के खिलाफ 2-1 से जीत दर्ज की

देवेंद्र मुरगांवकर ने बेंगलुरु के खिलाफ गोल करते हुए गोवा एफसी को बढ़त दिलाई जिससे टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही. टेबल प्वाइंट में टीम सातवें नंबर पर है. वहीं, बेंगलुरु एफसी टेबल प्वाइंट में दसवें नंबर पर खिसक गई है.

ISL 2021-22: FC Goa register 2-1 win over Bengaluru FC
ISL 2021-22: FC Goa register 2-1 win over Bengaluru FC
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 10:38 AM IST

फतोर्डा: एफसी गोवा ने शनिवार को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ एथलेटिक स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग 2021-22 के मैच में 2-1 से जीत दर्ज की. बेंगलुरु लगातार तीसरी हार के साथ निचले स्थान पर है. गोवा की यह लगातार दूसरी जीत थी.

देवेंद्र मुरगांवकर ने बेंगलुरु के खिलाफ गोल करते हुए गोवा एफसी को बढ़त दिलाई जिससे टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही. टेबल प्वाइंट में टीम सातवें नंबर पर है. वहीं, बेंगलुरु एफसी टेबल प्वाइंट में दसवें नंबर पर खिसक गई है.

बेंगलुरु के खिलाड़ी सुनील छेत्री के प्रदर्शन के कारण टीम गोवा के खिलाफ गोल करने से चूक गई. गुरप्रीत सिंह संधू ने कुछ मिनट बाद एक आसान सा गोल करने के लिए बॉल को पास किया लेकिन वह भी गोल करने से चूक गए.

बेंगलुरु एफसी गुरुवार को एटीके मोहन बागान से भिड़ेगा. एटीके मोहन ने पिछले पांच मैचों में दो में जीत हासिल की है और टेबल प्वाइंट में छठवें नंबर पर है. वहीं, बेंगलुरु ने पांच में से एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की है.

ये भी पढ़ें- ISL: चेन्नइयिन एफसी ने एटीकेएमबी को बराबरी पर रोका, तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा

इससे पहले चेन्नइयिन एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल प्रतियोगिता में खेले गए अपने चौथे चरण के मुकाबले में एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया.

लिस्टन कोलाको ने मैच के 18वें मिनट में गोलकर एटीकेएमबी को बढ़त दिला दी थी लेकिन ब्लादिमीर कोमान द्वारा 45वें मिनट में किए गए गोल की मदद से चेन्नइयिन एफसी की टीम मैच को बराबरी पर रोक अंक बांटने में सफल रही.

इस मैच से पहले टीम तालिका में पांचवें स्थान पर थी लेकिन एक अंक की बढ़ोतरी के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. एटीकेएमबी पांच मैचों में से दो जीत, दो हार औऱ एक ड्रॉ की मदद से छठे स्थान पर ही बनी हुई है.

फतोर्डा: एफसी गोवा ने शनिवार को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ एथलेटिक स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग 2021-22 के मैच में 2-1 से जीत दर्ज की. बेंगलुरु लगातार तीसरी हार के साथ निचले स्थान पर है. गोवा की यह लगातार दूसरी जीत थी.

देवेंद्र मुरगांवकर ने बेंगलुरु के खिलाफ गोल करते हुए गोवा एफसी को बढ़त दिलाई जिससे टीम मुकाबला जीतने में कामयाब रही. टेबल प्वाइंट में टीम सातवें नंबर पर है. वहीं, बेंगलुरु एफसी टेबल प्वाइंट में दसवें नंबर पर खिसक गई है.

बेंगलुरु के खिलाड़ी सुनील छेत्री के प्रदर्शन के कारण टीम गोवा के खिलाफ गोल करने से चूक गई. गुरप्रीत सिंह संधू ने कुछ मिनट बाद एक आसान सा गोल करने के लिए बॉल को पास किया लेकिन वह भी गोल करने से चूक गए.

बेंगलुरु एफसी गुरुवार को एटीके मोहन बागान से भिड़ेगा. एटीके मोहन ने पिछले पांच मैचों में दो में जीत हासिल की है और टेबल प्वाइंट में छठवें नंबर पर है. वहीं, बेंगलुरु ने पांच में से एक भी मैच में जीत हासिल नहीं की है.

ये भी पढ़ें- ISL: चेन्नइयिन एफसी ने एटीकेएमबी को बराबरी पर रोका, तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंचा

इससे पहले चेन्नइयिन एफसी ने शनिवार को यहां इंडियन सुपर लीग (ISL) फुटबॉल प्रतियोगिता में खेले गए अपने चौथे चरण के मुकाबले में एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) को 1-1 की बराबरी पर रोकते हुए अंक तालिका में तीसरा स्थान हासिल कर लिया.

लिस्टन कोलाको ने मैच के 18वें मिनट में गोलकर एटीकेएमबी को बढ़त दिला दी थी लेकिन ब्लादिमीर कोमान द्वारा 45वें मिनट में किए गए गोल की मदद से चेन्नइयिन एफसी की टीम मैच को बराबरी पर रोक अंक बांटने में सफल रही.

इस मैच से पहले टीम तालिका में पांचवें स्थान पर थी लेकिन एक अंक की बढ़ोतरी के साथ अब तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. एटीकेएमबी पांच मैचों में से दो जीत, दो हार औऱ एक ड्रॉ की मदद से छठे स्थान पर ही बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.