नई दिल्ली: भारत की सीनियर महिला फुटबॉल टीम अगले महीने पांच और आठ अप्रैल को क्रमश: उज्बेकिस्तान और बेलारूस के खिलाफ दोस्ताना मैच खेलेगी.
टीम दिसंबर से ही गोवा में कैंप में है, जहां वो 2022 में भारत में आयोजित होने वाली एएफसी महिला एशिया कप की तैयारी कर रही है. हेड कोच मेमोल रॉकी ने उज्बेकिस्तान में होने वाले दोनों दोस्ताना मुकाबले के लिए 23 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है और उनका मानना है कि टीम की तैयारी गति पकड़ रही है. भारत ने दो साल पहले ही उज्बेकिस्तान के खिलाफ दोस्ताना मैच खेला था.
ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे
23 सदस्यीय भारतीय महिला टीम:
गोलकीपर: अदिति चौहान, सोमिया नारायणसामी, एम लिनथिंगंबी देवी
डिफेंडर: जबामानी टुडू, आशालता देवी, स्वीटी देवी, रितु रानी, रंजना चानू, लिनथिंगंबी देवी, कृतिना देवी, अंजू तमांग
मिडफील्डर्स: इंदुमति कथायर्सन, मनीषा, संगीता बसरोस, मार्टिना थोकोकम, प्यारी सासा, डंगमेई ग्रेस, सौम्या गुगुलोथ
फॉरवडर्स: रेणु, करिश्मा पुरुषोत्तम शिरविकार, संध्या रंगनाथन, सुमति कुमारी, हीगुरुजम दया देवी