नई दिल्ली: भारतीय महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच मेमोल रॉकी ने गुरूवार को कहा कि उज्बेकिस्तान के खिलाफ दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच काफी चुनौतीपूर्ण होंगे.
पहला मैच शुक्रवार को जबकि दूसरा मैच दो सितंबर को खेला जायेगा.
मेमोल ने कहा,"उज्बेकिस्तान में हालात और सुविधायें शानदार हैं. लड़कियों ने अभ्यास सत्र में काफी अच्छा किया है और हम सब चुनौती के लिए तैयार हैं."
उन्होंने कहा,"हम उज्बेकिस्तान के खिलाफ कठिन मैच की उम्मीद कर रहे हैं. उनकी टीम काफी मजबूत है. यहां आकर उनका सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण है क्योंकि उनकी रैंकिंग हमसे ज्यादा है. लेकिन मुझे पूरा भरोसा है कि लड़कियां अपना शत प्रतिशत देंगी ताकि हम जीत हासिल कर सकें."
उज्बेकिस्तान की फीफा रैंकिंग 44 है जबकि भारतीय टीम 57वें स्थान पर है.