नई दिल्ली : इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने शुक्रवार को आगामी छठे सीज़न के लिए 20 अक्टूबर से शुरू होने वाले मुकाबलों की घोषणा की. प्रतियोगिता की शुरूआत दो बार के फाइनलिस्ट केरला ब्लास्टर्स एफसी और दो बार के चैंपियन एटीके की मेजबानी में टाइटन्स के बीच के पारंपरिक भिड़ंत से होगी.
21 अक्टूबर को होने वाली दूसरी भिड़ंत में गत चैंपियन बेंगलुरु एफसी एक घरेलू मैच में नॉर्थ इस्ट यूनाइटेड एफसी का सामना करेगी.
टूर्नामेंट में 90 लीग चरण के मैच होने के बाद सेमीफाइनल और फाइनल होंगे, जिसके लिए फिक्स्चर बाद में जारी किए जाएंगे. ये प्रतियोगिता 23 फरवरी तक जारी रहेगी.