ताशकंद : भारत की अंडर 16 फुटबॉल की टीम ने एएफसी अंडर-16 चैम्पियनशिप क्वालीफायर के ग्रुप बी के अपने पहले मैच में बुधवार को तुर्कमेनिस्तान की टीम को 5-0 से करारी शिकस्त दी.
भारतीय टीम के लिए शुभो पॉल ने 23वें, सिद्धार्थ ने 40वें और इंजुरी समय में, टाइसन सिंह ने 55वें और हिमांशु जांगड़ा ने 90वें मिनट में गोल किए. ट्रांस्पोर्ट इंस्टीट्यूट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले हाफ से ही विपक्षी टीम पर दबाव बनाना शुरू कर दिया.
FIFA ranking: भारत को एक स्थान का नुकसान, बेल्जियम शीर्ष पर
भारतीय टीम ने पहले हाफ में 2-0 की बढ़त बनाने के बाद दूसरे हाफ में भी अपना आक्रामक खेल जारी रखा. मेहमान टीम ने दूसरे हाफ में तीन और गोल दागकर 5-0 से जीत अपने नाम कर ली.