ETV Bharat / sports

कोपा अमेरिका में चिली ने की जीत के साथ शुरूआत, वर्गास का दिखा जलवा - japan

कोपा अमेरिका में अपने पहले ही मैच में बेहतरीन खेल दिखाते हुए चिली ने जापान को 4-0 से हराया.

copa
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 1:08 PM IST

साओ पाउलो: डिफेंडिंग चैम्पियन चिली ने कोपा अमेरिका के अपने पहले ही मैच में शानदार खेल दिखाते हुए एशियाई गेस्ट टीम जापान को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया है. चिली की तरफ से लिए एडुआर्डो वर्गास ने दो गोल किए.

चिली की दावेदारी फिर मजबूत

आपको बता दें कि इस जीत के साथ टूर्नामेंट में चिली की दावेदारी एक बार फिर मजबूत मानी जा रही है. टीम ने कोपा अमेरिका के पिछले छह में से एक भी मैच नहीं गंवाया. चिली ने 2015 और 2016 में हुए कोपा अमेरिका कप पर कब्जा जमाया था.

जापान ने कई मौके गंवाए

एलेक्सिस सांचेज
एलेक्सिस सांचेज
जापान की युवा टीम ने फर्स्ट हाफ में गोल के कई मौके गंवाए. हालांकि, लंच से ठीक पहले चिली के एरिक पुल्गार ने 41वें मिनट में गोल कर दिया. अगले हाफ में चिली ने लगातार मजबूत खेल दिखाया. वर्गास ने पहले 54वें मिनट में गोल दागकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी. इसके बाद एलेक्सिस सांचेज ने 82वें मिनट और वर्गास ने अगले ही मिनट में फिर गोल दागकर टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी. वर्गास अब कोपा अमेरिका में चिली के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.कुबो ने दिखाया शानदार खेलपिछले हफ्ते स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड के साथ छह साल की डील करने वाले जापानी खिलाड़ी कुबो ने मैच में अपनी टीम को बढ़त दिलाने की काफी कोशिश की. बाएं पैर से स्ट्राइक करने वाले कुबो ने इस मैच में अयासे उएदा के पास पर शॉट ले कर दिखाया कि उन्हें क्यों जापान का लियोनेल मेसी कहा जाता है. हालांकि, वे गोल से चूक गए.

साओ पाउलो: डिफेंडिंग चैम्पियन चिली ने कोपा अमेरिका के अपने पहले ही मैच में शानदार खेल दिखाते हुए एशियाई गेस्ट टीम जापान को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया है. चिली की तरफ से लिए एडुआर्डो वर्गास ने दो गोल किए.

चिली की दावेदारी फिर मजबूत

आपको बता दें कि इस जीत के साथ टूर्नामेंट में चिली की दावेदारी एक बार फिर मजबूत मानी जा रही है. टीम ने कोपा अमेरिका के पिछले छह में से एक भी मैच नहीं गंवाया. चिली ने 2015 और 2016 में हुए कोपा अमेरिका कप पर कब्जा जमाया था.

जापान ने कई मौके गंवाए

एलेक्सिस सांचेज
एलेक्सिस सांचेज
जापान की युवा टीम ने फर्स्ट हाफ में गोल के कई मौके गंवाए. हालांकि, लंच से ठीक पहले चिली के एरिक पुल्गार ने 41वें मिनट में गोल कर दिया. अगले हाफ में चिली ने लगातार मजबूत खेल दिखाया. वर्गास ने पहले 54वें मिनट में गोल दागकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी. इसके बाद एलेक्सिस सांचेज ने 82वें मिनट और वर्गास ने अगले ही मिनट में फिर गोल दागकर टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी. वर्गास अब कोपा अमेरिका में चिली के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.कुबो ने दिखाया शानदार खेलपिछले हफ्ते स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड के साथ छह साल की डील करने वाले जापानी खिलाड़ी कुबो ने मैच में अपनी टीम को बढ़त दिलाने की काफी कोशिश की. बाएं पैर से स्ट्राइक करने वाले कुबो ने इस मैच में अयासे उएदा के पास पर शॉट ले कर दिखाया कि उन्हें क्यों जापान का लियोनेल मेसी कहा जाता है. हालांकि, वे गोल से चूक गए.
Intro:Body:



कोपा अमेरिका में चिली ने की जीत के साथ शुरूआत, वर्गास का दिखा जलवा





साओ पाउलो: डिफेंडिंग चैम्पियन चिली ने कोपा अमेरिका के अपने पहले ही मैच में शानदार खेल दिखाते हुए एशियाई गेस्ट टीम जापान को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से हराया है. चिली की तरफ से लिए एडुआर्डो वर्गास ने दो गोल किए.

 चिली की दावेदारी फिर मजबूत

आपको बता दें कि इस जीत के साथ टूर्नामेंट में चिली की दावेदारी एक बार फिर मजबूत मानी जा रही है. टीम ने कोपा अमेरिका के पिछले छह में से एक भी मैच नहीं गंवाया. चिली ने 2015 और 2016 में हुए कोपा अमेरिका कप पर कब्जा जमाया था.

जापान ने कई मौके गंवाए

जापान की युवा टीम ने फर्स्ट हाफ में गोल के कई मौके गंवाए. हालांकि, लंच से ठीक पहले चिली के एरिक पुल्गार ने 41वें मिनट में गोल कर दिया. अगले हाफ में चिली ने लगातार मजबूत खेल दिखाया. वर्गास ने पहले 54वें मिनट में गोल दागकर टीम की बढ़त 2-0 कर दी. इसके बाद एलेक्सिस सांचेज ने 82वें मिनट और वर्गास ने अगले ही मिनट में फिर गोल दागकर टीम को निर्णायक बढ़त दिला दी. वर्गास अब कोपा अमेरिका में चिली के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

कुबो ने दिखाया शानदार खेल

पिछले हफ्ते स्पेन के क्लब रियाल मैड्रिड के साथ छह साल की डील करने वाले जापानी खिलाड़ी कुबो ने मैच में  अपनी टीम को बढ़त दिलाने की काफी कोशिश की. बाएं पैर से स्ट्राइक करने वाले कुबो ने इस मैच में अयासे उएदा के पास पर शॉट ले कर दिखाया कि उन्हें क्यों जापान का लियोनेल मेसी कहा जाता है. हालांकि, वे गोल से चूक गए.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.