लॉस एंजेलिस : अमेरिका की पेशेवर फुटबॉल फ्रेंचाइजी एलए गैलेक्सी के स्ट्राइकर ज्लातान इब्राहिमोविक ने खुद को अपने पूर्व क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड में वापसी के लिए उपलब्ध बताया है. इब्राहिमोविक का इस साल नवंबर में एलए गैलेक्सी के साथ करार समाप्त हो जाएगा.
इब्राहिमोविक ने कहा, "प्रीमियर लीग में मैं आसानी से खेल सकता हूं. इसलिए अगर युनाइटेड को मेरी जरूरत है तो मैं उपलब्ध हूं."
37 वर्षीय स्वीडन के फुटबॉलर ने 2016-17 के सीजन में युनाइटेड के लिए पदार्पण किया था, जहां उन्होंने 28 गोल दागे थे.
यह भी पढे़े- 125 साल बाद फुटबॉल लीग से बाहर हुआ इंग्लिश क्लब बरी एफसी
उन्होंने कहा, "मैंने यूरोप में अपना काम किया है. मैंने इसका आनंद लिया है. मेरे पास अभी 33 ट्राफियां हैं और मुझे उम्मीद है कि मैं कुछ और हासिल कर सकता हूं."
इब्राहिमोविक ने कहा कि वे अभी भी मैनचेस्टर युनाइटेड के मैच को देखते हैं. युनाइटेड को पिछले शनिवार को क्रिस्टल पैलेस से घर में हार का सामना करना पड़ा था.
इब्राहिमोविक ने कहा, "मैंने पिछले मैच को देखा था और मुझे लगता है कि वे दुर्भाग्यशाली थे."
: